Delhi Assembly Elections: Voting Underway, 1.56 Crore Voters to Cast Their Votes

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, 1.56 करोड़ लोग करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग!

Delhi Assembly Elections: Voting Underway, 1.56 Crore Voters to Cast Their Votes

Delhi Assembly Elections: Voting Underway, 1.56 Crore Voters to Cast Their Votes

नई दिल्ली, 5 फरवरी: Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। राजधानी के 1.56 करोड़ मतदाता शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव के सुचारू संचालन के लिए लगभग 13 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

INDIA गठबंधन की पार्टियां आमने-सामने
दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान एकजुट दिखने वाली INDIA गठबंधन की पांच पार्टियां इस विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर आमने-सामने हैं, जबकि अन्य वामपंथी दल भी चुनावी दंगल में उतरे हैं।

वाम दलों की भागीदारी
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्कसिस्ट (CPM) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- मार्कसिस्ट लेनिनिस्ट (CPI-ML) ने 2-2 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं।

भाजपा और सहयोगी दलों की रणनीति
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 68 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और दो सीटें सहयोगी दलों को दी हैं। जनता दल-यूनाइटेड (JDU) ने बुराड़ी सीट से और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (LJP-R) ने देवली सीट से अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं।

महाराष्ट्र की पार्टियों की भी एंट्री
महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरते हुए 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। वहीं, शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी सीटों पर भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है।

अन्य पार्टियों की भागीदारी
इसके अलावा, बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

8 फरवरी को आएंगे नतीजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, और अब मतदाताओं के फैसले का इंतजार है।