दिल्ली चुनाव: AAP ने बदले दो उम्मीदवार, सिसोदिया की सीट भी पलटी, जानें कौन कहां से लड़ेगा!
- By Arun --
- Wednesday, 15 Jan, 2025
Delhi Assembly Elections: AAP Revises Candidate List, Sharad Chauhan and Surinder Sethia Get Tickets
नई दिल्ली, 15 जनवरी: AAP Revises Candidates for Narela and Hari Nagar Seats: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करते हुए दो सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं।
नरेला और हरिनगर से बदले उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने नरेला सीट से मौजूदा विधायक शरद चौहान को फिर से टिकट दिया है। पहले इस सीट से दिनेश भारद्वाज को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन अब उनका टिकट काट दिया गया है। वहीं, हरिनगर सीट पर राजकुमारी ढिल्लों की जगह सुरिंदर सेतिया को मैदान में उतारा गया है।
सिसोदिया की बदली गई सीट
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट भी इस बार बदली गई है। पिछली बार पटपड़गंज से चुनाव लड़ने वाले सिसोदिया को इस बार जंगपुरा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, पटपड़गंज से शिक्षक अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया गया है, जो हाल ही में आप में शामिल हुए हैं।
चुनाव का शेड्यूल
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर शामिल हैं। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
आम आदमी पार्टी के इन बदलावों के बाद दिल्ली की राजनीति और अधिक गरमा गई है। सभी दल अब अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार में जुट गए हैं।