Delhi AIIMS Corona Test Guideline
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

दिल्ली AIIMS की बड़ी घोषणा, देखें Corona को लेकर अब क्या नहीं करना होगा

Delhi AIIMS Corona Test Guideline

Delhi AIIMS Corona Test Guideline

देश में पिछले दिनों कोरोना (Corona) की स्थिति बिगड़ती नजर आ रही थी| कोरोना के मामलों ने तेज रफ्तार पकड़ ली थी लेकिन अब कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं| कोरोना का प्रकोप डाउन हुआ है| जहां ऐसे में अब दिल्ली के AIIMS अस्पताल (Delhi AIIMS) ने एक बड़ी घोषणा कर दी है| दरअसल, दिल्ली AIIMS ने कोरोना टेस्ट को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है| जिसके मुताबिक अब अस्पताल में किसी भी इलाज (कोरोना को छोड़कर) के लिए भर्ती होने से पहले Corona टेस्ट नहीं होगा| AIIMS दिल्ली द्वारा नियमित कोविड टेस्ट (COVID19 Test) बंद किया जा रहा है|

Delhi AIIMS Corona Test Guideline

देश में कोरोना रिकॉर्ड...

बतादें कि, पिछले 24 घंटों में COVID19 के 71,365 नए मामले आए हैं जबकि 1,72,211 रिकवरी हुईं हैं और दुःख की बात यह है कि 1,217 लोगों की कोरोना से मौत हुई है| दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.54% है|

एक हल्की नजर कोरोना के अबतक मामलों और वैक्सीनेशन पर ...

कुल मामले: 4,24,10,976
सक्रिय मामले: 8,92,828
कुल रिकवरी: 4,10,12,869
कुल मौतें: 5,05,279
कुल वैक्सीनेशन: 1,70,87,06,705