दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका; MLA करतार तंवर ने BJP जॉइन की, AAP सरकार के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद भी शामिल
Delhi AAP MLA Kartar Singh Tanwar Joins BJP Raaj Kumar Anand Also Joins
Kartar Tanwar Joins BJP: आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय जेल में बंद हैं और ऐसे में उनकी पार्टी के नेता अपना पाला बदलने में जुट गए हैं। दिल्ली में ही आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के छतरपुर से AAP विधायक करतार सिंह तंवर ने बीजेपी जॉइन कर ली है।
वहीं करतार सिंह तंवर के अलावा उनके साथ ही दिल्ली में AAP सरकार के पूर्व मंत्री और BSP नेता राज कुमार आनंद भी बीजेपी में चले गए हैं। राज कुमार आनंद अपनी पत्नी वीना आनंद के साथ बीजेपी में शामिल हुए। वहीं इस दौरान कुछ अन्य नेताओं ने भी बीजेपी में जॉइनिंग की।
AAP छोड़कर BSP में गए थे राज कुमार आनंद
दिल्ली में आप सरकार के पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद ने केजरीवाल के जेल जाने के बाद इसी साल अप्रैल में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) से भी रिजाइन कर दिया था। वहीं इस दौरान राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी के नेतृत्व पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।
उन्होंने कहा था कि, भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी अब खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है। इसलिए मैं पार्टी के भ्रष्ट आचरणों में अपना नाम नहीं जुड़वाना चाहता। इधर आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के करीब एक महीने बाद राज कुमार आनंद बहुजन समाज पार्टी बसपा में शामिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने नई दिल्ली लोकसभा सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ा और बेहद कम वोट पाकर अपनी जमानत भी जब्त करवा ली।
आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के विधायक को तोड़ने पर वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने कहा कि, आपने साइकिल चोर, घड़ी चोर, बाइक चोर, कार चोर, सोना चोर सुना होगा लेकिन “BJP” पार्षद चोर, विधायक चोर, सांसद चोर, पार्टी चोर है, सारे दाग चुटकियों में धुले “मोदी वाशिंग पाउडर”
आपने
साइकिल चोर
घड़ी चोर
बाइक चोर
कार चोर
सोना चोर सुना होगा लेकिन “BJP”
पार्षद चोर
विधायक चोर
सांसद चोर
पार्टी चोर है
सारे दाग चुटकियों में धुले “मोदी वाशिंग पाउडर” pic.twitter.com/GWdxXghDsU