''मुर्गा बनाकर सड़क पर चलाया, कमर पर लात रखकर चढ़ा''; उत्तराखंड में पुलिसवाले की दादागिरी वाली कार्रवाई, शख्स से बाइक की टक्कर लगी थी
Dehradun Police Constable Suspend After Viral Video News
Dehradun Police Constable Suspend: उत्तराखंड के देहरादून से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां पुलिस ने एक शख्स पर कानूनी नहीं बल्कि कमरतोड़ कार्रवाई की। पुलिस ने बीच सड़क 'इंसाफ' का ऐसा डंका बजाया कि इंसाफ खुद भी शरमा गया।
दरअसल देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में एक पुलिसवाले को एक शख्स से बाइक की टक्कर लग गई थी। जिसके बाद बाइक सवार शख्स उस समय मौके से फरार हो गया। जबकि पुलिसवाला मामूली रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस बाइक सवार शख्स की तलाश में सक्रिय हो गई। इस बीच जब सहसपुर पुलिस ने टक्कर मारने वाले शख्स को को ढूँढ निकाला तो इसके बाद बीच सड़क उसके साथ एक कॉन्स्टेबल ने जो किया। उससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए।
''मुर्गा बनाकर सड़क पर चलाया, कमर पर लात रखकर चढ़ा''
दरअसल, इस कॉन्स्टेबल ने जब शख्स को पकड़ा तो उसे मुर्गा बनाकर बीच सड़क पर चलाया। कॉन्स्टेबल ने शख्स की दोनों टांगे अपने हाथों से पकड़कर ऊपर को उठा रखीं थीं और शख्स सड़क हाथों के बल चलने को मजबूर था। यही नहीं इस बीच कॉन्स्टेबल शख्स की कमर पर लात रखकर चढ़ता हुआ भी दिखा। वह शख्स को सड़क पर गिराकर उसके साथ पूरी दादागिरी करता रहा। बताते हैं कि, सड़क पर देर तक ये सब चलता रहा। कॉन्स्टेबल इस दौरान सादे कपड़ों में था।
वहीं जब इस पूरे तमाशे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस महकमे में पहुंचा तो हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की गई। सामने आए वीडियो में आप देखेंगे कि कॉन्स्टेबल सादे कपड़ों में है एक रात के अंधेरे में शख्स को बीच सड़क पर दबोचकर रखा हुआ है। उसने शख्स के पैरों को पकड़कर मुर्गा बनाया हुआ है.
एसएसपी देहरादून ने कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड
कॉन्स्टेबल की कमरतोड़ कार्रवाई का वीडियो देहरादून SSP अजय सिंह तक भी पहुंचा। जिसके बाद एसएसपी ने फौरन कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। कॉन्स्टेबल की पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि, एसएसपी ने सीओ को कॉन्स्टेबल को लेकर जांच के आदेश भी दिए हैं।