वार्ड नंबर 12 से बसपा से चुनाव लड़ चुके दीपक सिद्धू अपनी पूरी टीम के साथ आप में शामिल हुए
Deepak Sidhu joined AAP
1999 में एमपी का चुनाव लड़ चुके शम्मी वालिया भी आप में शामिल हुए
डॉ. एसएस आहलूवालिया ने पार्टी में शामिल होने पर किया स्वागत
चंडीगढ़, 17 दिसंबर, 2023: Deepak Sidhu joined AAP: आम आदमी पार्टी (आप) चंडीगढ़ को आज उस समय बड़ा बल मिला, जब चंडीगढ़ के वार्ड नंबर 12 से बसपा (बहुजन समाज पार्टी) के टिकट पर नगर निगम का चुनाव लड़ चुके दीपक सिद्धू और 1999 में आजाद उमीदवार के तौर पर एम्मपी चुनाव लड़ चुके शमी वालिया अपनी पूरी टीम के साथ आप में शामिल हो गए। दीपक सिद्धू, शम्मी वालिया और उनकी पूरी टीम का आप में शामिल होने पर पंजाब जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन और सह-प्रभारी आप चंडीगढ़ डॉ. एसएस आहलूवालिया ने स्वागत किया। इस मौके पर आप नेता और पंजाब गौ सेवा आयोग के सदस्य अमित जैन, आप नेता जेडी घई और आप नेता अरविंद चौहान भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए, दीपक सिद्धू ने कहा कि वह और उनकी पूरी टीम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली और पंजाब में किए गए जन कल्याण के कार्यों से बहुत प्रभावित हैं। इसी का नतीजा है कि आज उन्होंने आप का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि वह आप की जन हितैषी नीतियों को चंडीगढ़ वासियों के घर-घर तक पहुंचाएंगे।
वार्ड नंबर 12 से दीपक, श्री कांत, भूरू, सोहन सिंह, संजीव सहोता, गुरुमीत सिंह, जसविंदर सिंह, संदीप कुमार, नरेंद्र सिंह, संजीव कुमार, सुनील कुमार, राजिंदर कुमार, अनमोल, सुभाष, तरसेम लाल और गौरव का स्वागत करते हुए डॉ. एसएस आहलूवालिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो जनता से किये गये वादों पर खरी उतरती है। दिल्ली और पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने जनता से जो वादे किए थे। उन्हें आप ने बिना किसी देरी के पूरा किया है। जिससे लोगों को काफी सुविधा मिली है। यही कारण है कि आज बड़ी संख्या में चंडीगढ़ के लोग आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर ही आप में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ में बड़ी जीत दर्ज करेगी, क्योंकि चंडीगढ़ की जनता दूसरी पार्टियों के नेताओं के झूठे वादों से तंग आ चुकी है। चंडीगढ़ वासी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह चंडीगढ़ के लोगों ने नगर निगम चुनाव में आप को सबसे ज्यादा वोट देकर सबसे ज्यादा पार्षद जिताए, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी चंडीगढ़ के लोग आप को वोट देंगे। उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों आप द्वारा चंडीगढ़ में चलाए गए सदस्यता अभियान को चंडीगढ़ की जनता ने पूरा प्यार दिया है, इस अभियान के तहत हजारों लोग आप से जुड़ रहे हैं।
यह पढ़ें:
लीज होल्ड संपत्तियों के जीपीए मामलों पर प्रशासन 15 दिनों में लेगा निर्णय
सावधान! चंडीगढ़ PGI में नौकरी देने के नाम पर हो रही ठगी; कहीं आप तो नहीं फंस गए? यह चेतावनी पढ़ लीजिए