Deepak Chahar: दीपक चाहर का खेलना मुश्किल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर
Deepak Chahar
नई दिल्ली: Deepak Chahar: भारतीय वनडे टीम को करारा झटका लगा है क्योंकि लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सत्र के दौरान टखना मुड़ने के कारण सीनियर तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बचे हुए दो मैचों में खेलने की संभावना नहीं है। चाहर उस भारतीय टीम के अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे जिसे शुरूआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था।
दीपक के टखने में लगी है चोट
चयन मामलों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'दीपक का टखना मुड़ गया है लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है। हालांकि कुछ दिन का आराम की सलाह दी जा सकती है। इसलिये यह टीम प्रबंधन का फैसला होगा कि वे दीपक को खिलाने का जोखिम लेना चाहेंगे या नहीं क्योंकि वह टी20 विश्व कप के लिये स्टैंड बाई सूची में शामिल है। लेकिन अगर वहां जरूरत होगी तो यह प्राथमिकता होगी।'
शमी को मिलेगी बुमराह की जगह
अभी टी20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को लिया जायेगा जो धीरे धीरे मैच फिट हो रहे हैं और उनके अगले तीन से चार दिनों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा, 'मोहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तो वह पहली प्राथमिकता होगी। वह अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे।'
भारतीय टीम अपने टी20 विश्व कप 2022 के अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। एक साल पहले टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।