ब्रह्मलीन पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा, जापान की शिष्या कैवल्या संभालेंगी पदभार

ब्रह्मलीन पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा, जापान की शिष्या कैवल्या संभालेंगी पदभार

Pilot Baba Successor

Pilot Baba Successor

हरिद्वार। Pilot Baba Successor: श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े वरिष्ठ महामण्डलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी पायलट बाबा (Mahamandleshwar Brahmaleen Swami Pilot Baba) के उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी गई है।

पायलट बाबा की जापान निवासी शिष्या योगमाता साध्वी कैवल्या देवी (Yogamata Sadhvi Kaivalya Devi) (केको आईकोवा) को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। उन्हें पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि उनकी दो अन्य शिष्याओं महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरि (Mahamandaleshwar Sadhvi Chetananda Giri) तथा साध्वी श्रद्धा गिरि को महामंत्री बनाया गया है।

कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम में शुक्रवार को इस आशय की घोषणा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज (International Patron Srimahant Harigiri Maharaj) ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा तथा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से संबंधित संत श्रीमहंत, महंत और महामंडलेश्वर उपस्थित थे।

श्रीमहंत हरिगिरि की इस घोषणा के बाद पायलट बाबा के उत्तराधिकारी को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।

यह पढ़ें:

पायलट बाबा की महासमाधि में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 100 से अधिक देशों से हरिद्वार पहुंचे भक्त

किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच के लिए SIT गठित, बस की फोरेंसिक जांच पूरी

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ने CM धामी से की मुलाकात, साझा की पेरिस ओलंपिक की बातें