कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी की रथ यात्रा पंजाब में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकालने का निर्णय
कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी की रथ यात्रा पंजाब में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकालने का निर्णय
चंडीगढ़। कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी की आशीर्वाद एवं जनजागरण रथ यात्रा पूरे देश की तरह पंजाब में भी बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी।
यह निर्णय आखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन पंजाब कार्यकारणी की मोहाली में प्रदेश अध्यक्ष सुरिंदर अग्रवाल की प्रधानगी में हुई मीटिंग में लिया गया।
मीटिंग में पंजाब के 13 ज़िलों से आए प्रतिनिधियों को प्रधान जी ने बताया कि कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद जन जन पहुँचाने के लिए अग्रोहा से राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण अग्रवाल के नेतृत्व में 18 रथ निकले है जो देश मे कोने कोने में जाकर अग्रबंधुओं सहित पूरे समाज को संगठित और जागरूक करेगें। उन्होंने प्रतिनिधियों को बताया कि इसके लिए रथ लगभग तैयार हों गया हैं। प्रधान जी ने सभी से सहयोग करने को आवाहन किया तो मीटिंग में उपस्थित सभी ने एक आवाज में रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए हर प्रकार का सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी की आशीर्वाद एवं जनजागरण रथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए सर्वसम्मति से अमृतसर के सुरेश कुमार गोयल को प्रमुख बनाया गया।
प्रदेश इकाई के कार्य को हर वर्ग तक पहुँचाने के लिए महिला विंग का गठन किया गया और प्रधान सुरिंदर अग्रवाल ने युवा होने के साथ साथ समाज के प्रति समर्पित अमृतसर की वसुधा अग्रवाल को प्रदेश की महिला प्रधान बनाया गया, होशियारपुर से अल्का नागोरी को उपाध्यक्ष और मोनिका गुप्ता को आई. टी. सैल की जिम्मेदारी दी गई।
मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर लुधियाना के हवाई अड्डे का नाम अग्र विभूति और स्वतंत्रता सेनानी लाल लाजपतराय के नाम पर करने की मांग की गई।
संस्था के काम को गति देने के लिए पंजाब को 7 भागो में बांट कर उसके प्रमुख लगाएं गए।
मीटिंग में महासचिव रजनीश मित्तल, मनीष अग्रवाल, हीरा मणि, योगेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सुरेश कुमार गोयल, संजीव मार्शल, मनोज कुमार, अविनाश अग्रवाल, विकास, ध्रुव, ओम प्रकाश, वसुधा अग्रवाल, अल्का नागोरी, मोनिका गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अग्रबंधुओं ने भाग लिया।