लो! हां-ना में फंस गया Delhi का Weekend Curfew, देखें क्या बड़ा फैसला लिया गया
Decision on Corona Restrictions in Delhi
Decision on Corona Restrictions in Delhi : कोरोना वायरस के मामलों में जब फिर से उछाल आना शुरू हो गया तो देश के अलग-अलग राज्यों में पाबंदियां लगाई जाने लगीं| जहां देश की राजधानी दिल्ली में भी पाबंदियों का दौर देखा गया| लेकिन अब इसी दिल्ली में पाबंदियों को हटाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है| दरअसल, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अब दिल्ली में पाबंदियों को हटाने का निर्णय लिया है लेकिन केजरीवाल सरकार के इस निर्णय पर दिल्ली के उपराज्यपाल की सहमति नहीं मिल रही है|
आपको बतादें कि, केजरीवाल सरकार की तरफ से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने, बाज़ारों में ऑड-ईवन सिस्टम खत्म करने और प्राइवेट जॉब सेक्टर में 50% क्षमता के साथ काम किये जाने का प्रस्ताव दिल्ली के उपराज्यपाल के पास भेजा गया था और इसपर उनसे सहमति देने को कहा गया था|
लेकिन बताया जाता है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने इस प्रस्ताव में वीकेंड कर्फ्यू हटाने, बाज़ारों में ऑड-ईवन सिस्टम खत्म करने पर सहमति नहीं दी| सिर्फ प्राइवेट जॉब सेक्टर में 50% क्षमता के साथ काम किये जाने पर सहमति जताई| मिली जानकारी के अनुसार, उपराज्यपाल का कहना है कि अभी कोरोना की स्थिति का आकलन और किया जाए, इसके बाद ही बाकि के फैसले लिए जाएं|