Cleanliness Drive: वार्ड 19 और 20 में उठवाई मलबे की ट्रालियां, हाईवे पर भी चला सफाई अभियान।
Cleanliness Drive: वार्ड 19 और 20 में उठवाई मलबे की ट्रालियां, हाईवे पर भी चला सफाई अभियान।
पंचकूला, 12 अगस्त। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वार्ड नंबर 19 और 20 में सफाई अभियान चलाया गया। वार्ड नंबर 19 की पार्षद परमजीत कौर, वार्ड नंबर 20 के पार्षद सलीम खान(Councilor Salim Khan) की अध्यक्षता में चलाए गए अभियान की शुरुआत महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने की। महापौर ने दो घंटे तक वार्ड में खड़े होकर मलबे की ट्रालियां उठवाई। उन्होंने हाइवे के आसपास मिट्टी के ढेर एवं झाड़ियों को भी हटाने के निर्देश दिए। महापौर श्री कुलभूषण गोयल(Mayor Kulbhushan Goel) ने कहा कि प्रदेश की मिनी राजधानी माने जाने के कारण पंचकूला पर सभी नजर रहती है। इसलिए पंचकूला स्वच्छ होगा, तो इसका असर पूरे प्रदेश के दूसरे शहरों पर भी देखने को मिलेगा। नगर निगम ने स्वच्छता अभियान को अंजाम तक ले जाने के लिए कई योजनाएं तैयार की हैं और उन पर काम भी हो रहा है। लेकिन सिर्फ सरकारी तंत्र के भरोसे बदलाव नहीं होगा। लोगों के सहयोग से ही पंचकूला स्वच्छ शहर बनेगा। ऐसा एक दिन में संभव नहीं है, थोड़ा वक्त लगेगा। इसलिए सभी मिलकर सहयोग करें।
मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने अभियान का निरीक्षण किया
मेयर श्री कुलभूषण गोयल के अलावा उप निगम आयुक्त दीपक सुरा(Deputy Corporation Commissioner Deepak Sura) और सीएसआई अविनाश सिंगला(CSI Avinash Singla) ने भी सफाई अभियान का निरीक्षण किया। कुलभूषण गोयल ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में फिलहाल एक दिन का अभियान चला है, लेकिन दोबारा फिर से अभियान चलाएंगे और एक वार्ड में दो या तीन सफाई की जाएगी। वार्ड में चलाए जा रहे सफाई अभियान के समय निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह मौके पर कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे। उप निगम आयुक्त व स्वच्छता पखवाड़ा के संपूर्ण नोडल अधिकारी दीपक सुरा ने कहा कि स्वच्छता में भगवान का वास है, इसलिए हमें इस अभियान में पूरे मनोयोग से भाग लेना चाहिए और अपने आस-पास सफाई बनाए रखनी चाहिए। परमजीत कौर और सलीम खान सहित वार्ड के गणमान्य नागरिकों की टीम के सहयोग से वार्ड में कई स्थानों को चिन्हित किया है और इन चिन्हित किए गए स्थानों पर झाड़ियां, कांग्रेस घास, खाली प्लाटों में गंदगी कचरे के ढेर, पेड़ों की कटाई, मलवा हटाना की जरूरत है और इन सभी कामों को जोर-शोर से पूरा किया जा रहा है, ताकि वार्ड में कहीं पर भी किसी प्रकार की गंदगी ना दिखाई दे।