पंजाब में 'जानी' की जान को खतरा: बेहद डरा हुआ है मशहूर सिंगर, परिवार सहित प्रदेश ही छोड़ा, सुरक्षा की लगाई गुहार, CM मान, ADGP और मोहाली SSP को पत्र लिखकर कुछ ऐसे सुनाया अपना दर्द
Death threats to Punjabi Singer Jaani
Death threats to Punjabi Singer Jaani : पंजाब अभी फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से उभर नहीं पाया है और अब एक और मशहूर सिंगर की जान पर खतरे की आंच आ गई है। दरअसल, बात हो रही है मशहूर सिंगर जानी की। जो गाने सुनने के शौकीन हैं उनमें शायद ऐसा कोई नहीं होगा जो जानी को न सुनता हो। बतादें कि, सिंगर जानी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसकी जानकारी खुद सिंगर जानी ने ही दी है। जानी ने CM भगवंत मान, ADGP सिक्योरटी और मोहाली SSP को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है और सुरक्षा की मांग की है।
पत्र में जानी ने लिखा है कि वह कई वर्षों से पंजाबी मनोरंजन इंडस्ट्री में बतौर एक्टर, राइटर और सिंगर काम कर रहे हैं। लेकिन अब वह बेहद परेशान हैं क्योंकि उन्हें और उनके मैनेजर को काफी समय से शरारती तत्व/गैंगस्टरों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है और यही कारण है कि उन्हें अपने परिवार सहित पंजाब छोड़ना पड़ गया है और वह कहीं दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। जानी ने कहा कि धमकियों के चलते अब मैं बेहद मानसिक तनाव से गुजर रहा हूँ और यही हालत मेरे मैनेजर की भी है।
वहीं, जानी ने कहा कि बीते दिनों दिनदहाड़े हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या देख और डर जाता हूं। ऐसे में न मैं कहीं शूटिंग पर निकला पा रहा हूं और न ही मेरा कोई निजी काम हो पा रहा है। धमकियों से मेरा कामकाज और निजी जिंदगी दोनों पर बहुत बुरा असर हो रहा है। इन धमकियों के कारण उन्हें और उनके स्टाफ को सुरक्षा की बेहद जरूरत है।
देखिये जानी का पूरा पत्र...