सड़क हादसे में एक की मौत
सड़क हादसे में एक की मौत
मोहाली। मोरिंडा रोड मार्ग पर हुए एक सडक हादसे में ऐ नौजवान की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप में घायल हो गया। इस हादसे संबंधी पुलिस द्धारा कार्रवाई की जा रही है। मोरिंडा रोड पर यह हादसा उस समय हुआ जब मोरिंडा रोड पर आ रही एक मोहाली नंबर की मोटर साइकिल को टककर मार दी। इस हादसे दौरान मोटर साइकिल पर सवार वार्ड नंबर 16 बंगाला बस्ती का रहने वाला नौजवान भावडी और दूसरा प्रवासी नौजवान गंभीर रूप में घायल हो गया। दोनो को घायल हालत में शहर के अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरो ने प्रवासी नौजवान को मृतक घोषित कर दिया जबकि स्थानीय वार्ड नंबर 16 के रहने वाला नौजवान भावडी की दोनो बाजूए और एक टांग टूंट गई। इस हादसे संबंधी पुलिस द्धारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।