प्रशिक्षण के दौरान बेहोश हुई महिला कर्मी की मौत
प्रशिक्षण के दौरान बेहोश हुई महिला कर्मी की मौत
गाज़ियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में चुनाव ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण के दौरान एक महिला की मौत हो गई। पुलिस को हार्ट अटैक से मौत होने का अंदेशा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को आईटीएस कॉलेज मोहन नगर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे के मुताबिक मंगलवार को मोदीनगर के आदर्श कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय कमलेश पत्नी की मौत हो गयी. श्रीनिवास ट्रेनिंग के लिए आईटीएस कॉलेज पहुंचे थे। वह अचानक बेहोश हो गई। वहां मौजूद लोग कमलेश को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कमलेश मोदीनगर के एक अस्पताल में सफाई कर्मचारी थे। वहीं सीडीओ अस्मिता लाल ने बताया कि प्रशिक्षण लेने आई महिला केंद्र के बाहर बेहोश हो गई थी. चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हादसे की जानकारी दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
सफाई कर्मी कमलेश को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिली. पता चला है कि वहां मौजूद दो आरक्षक बेहोश पड़ी महिला को लेने के लिए एंबुलेंस की तलाश करते रहे लेकिन कहीं कोई एंबुलेंस नजर नहीं आई. जबकि प्रशिक्षण स्थल पर कोविड हेल्प डेस्क के साथ ही एंबुलेंस व डॉक्टरों की व्यवस्था करना अनिवार्य है।
कुछ देर बाद घायल महिला को तुरंत एसडीएम की गाड़ी से जिला एमएमजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. एक टीम इस बात की जांच कर रही है कि क्या चुनाव में महिला को जबरन ड्यूटी पर बुलाया गया था। 50 वर्षीय कमलेश शुगर के मरीज थे और ड्यूटी में कटौती करने की कोशिश भी कर रहे थे।
मृतक कमलेश के पुत्र सचिन ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर प्राथमिक उपचार की भी कोई व्यवस्था नहीं मिली और न ही एंबुलेंस भी मिली. दो पुलिसकर्मियों ने जरूर हिम्मत दिखाई और कमलेश को कार में बिठाकर अस्पताल ले गए। सचिन का कहना है कि संबंधित अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में कटौती का आश्वासन दिया था, लेकिन प्रशिक्षण का पत्र आने पर उन्हें आना पड़ा.
वहीं देर शाम डॉक्टरों की टीम की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. सचिन ने बताया कि उनकी तीन बहनें और भाई हैं और मोदीनगर के ईएसआई अस्पताल परिसर में रहते हैं. इस घटना से परिवार पर शोक का पहाड़ टूट पड़ा है.
वहीं, जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस मनोज कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि कमलेश की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. वहीं प्रशासन ने 10 लाख रुपये की राहत राशि का ऐलान किया है.