हरियाणा: कोरोना से मौत कम, मुआवजे के आवेदन ज्यादा
हरियाणा: कोरोना से मौत कम, मुआवजे के आवेदन ज्यादा
सरकार ने अब तक सात हजार मृतकों के आश्रितों को दिया मुआवजा
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना से हुई मौतों के मुकाबले मुआवजा लेने के लिए अधिक आवेदन आ गए हैं। सरकार के पास उपलब्ध मौत तथा मुआवजे के लिए आए आवेदनों में भारी अंतर सामने आया है। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इनेलो विधायक अभय चौटाला ने यह मुद्दा उठाया तो सरकार ने सदन में कोरोना से हुई मौतों पर रिपोर्ट जारी कर दी।
हरियाणा में 17 मार्च 2020 को पहला कोरोना पीडि़त आया था। तीन मार्च 2022 तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण दस हजार 568 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा सरकार ने कोरोना से मृतकों के आश्रितों को पचास हजार मुआवजा देने का ऐलान किया था।
सरकार द्वारा सोमवार को सदन में रखी गई रिपोर्ट के मुताबिक तीन मार्च 2022 तक सरकार के पास जहां 10 हजार 568 लोगों के मरने की सूचना है वहीं इस अवधि के दौरान 10 हजार 967 लोगों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया है। विधानसभा में रखी गई इस रिपोर्ट में मृतकों तथा मुआवजा राशि के लिए आवेदन करने वालों में 399 का अंतर है।
इन आवेदनों में से सरकार द्वारा 897 को रद्द कर दिया गया है। 6925 आवेदनों की एवज में सरकार द्वारा मृतकों के आश्रितों को पचास-पचास हजार रुपये की अदायगी की जा चुकी है। संबंधित विभागों के पास फैसले के लिए 3145 आवेदन अभी लंबित पड़े हुए हैं।