Dead people are also included as voters in Panchkula's voter list, Vidhan Sabha speaker raised the issue with the Chief Electoral Officer

पंचकूला की मतदाता सूचियों में मृतक भी बने मतदाता, विस स्पीकर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने उठाया मुद्दा

Gyan-Chand-Gupta-in-Electio

Dead people are also included as voters in Panchkula's voter list, Vidhan Sabha speaker raised the i

Dead people are also included as voters in Panchkula's voter list, Vidhan Sabha speaker raised the issue with the Chief Electoral Officer : चंडीगढ़। पंचकूला की मतदाता सूचियों में खामियों के मुद्दे को लेकर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल के पास पहुंच गए। विस अध्यक्ष ने 27 जुलाई को देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखे गए पत्र की प्रति और मतदाता सूचियों की त्रुटियां दर्शाने वाले सर्वे दस्तावेज सुपुर्द किए। इस दौरान उन्होंने इन त्रुटियों को लेकर विस्तार से बात भी की।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों में बड़ी संख्या में मृतकों और निर्वाचन क्षेत्र छोडकऱ जा चुके व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। कुछ मतदाताओं के वोट एक से अधिक स्थानों पर बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश जारी कर मतदाता सूचियों को अपडेट करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सूचियों में जिस प्रकार की गड़बडिय़ां है, उससे लगता है कि ये किसी षड्यंत्र का भी हिस्सा हो सकती है।

गुप्ता ने कहा कि चंडीमंदिर छावनी क्षेत्र के मतदाताओं के लिए करीब 6 किलोमीटर दूर सेक्टर 6 स्थित स्कूल में मतदान केंद्र स्थापित किया गया। इस दूरी के कारण लोकसभा चुनाव में यहां मात्र 11 फीसदी मतदान हुआ था। इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि चंडी मंदिर छावनी में अलग से मतदान केंद्र स्थापित कर दिया गया है।

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित बूथ नंबर 48 में कुल 1376 मतदाताओं में से 38 मृत पाए गए और 257 मतदाता पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट हो चुके हैं। सर्वे में पाया गया है कि जो मतदाता पड़ोसी राज्यों में स्थानांतरित हो गए थे, उन्होंने पंचकूला में भी वोट डाला है। उन्होंने आशंका जताई कि हरियाणा विधानसभा के आगामी चुनावों में दूसरे राज्यों के मतदाता परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं।

विस अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के सीमावर्ती इलाकों में स्थित लेबर कॉलोनियों में डबल वोट हैं। इसलिए मतदाता सूचियों को अपडेट करने की जरूरत है। इसके लिए संबंधित बीएलओ को सख्त निर्देश जारी करने होंगे।

 

ये भी पढ़ें....

विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा: कालेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसरों की 2424 पोस्टें निकाली

 

 

ये भी पढ़ें....

हरियाणा में बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी; ट्रक के अचानक सामने आने से बिगड़ा कंट्रोल, हादसे के बाद चीख-पुकार, आसपास के लोग दौड़े



Loading...