कार में मिला करनाल के निजी अस्पताल के पी आर ओ का शव
कार में मिला करनाल के निजी अस्पताल के पी आर ओ का शव
पानीपत(मदन बरेजा) पानीपत हाइवे पर कार में मिला करनाल के निजी अस्पताल के पी आर ओ का शव।बीती रात घर से निकला था सुरेंद्र शर्मा करनाल से, गांजबड़ गांव के पास कार में मृत अवस्था मे पाया गया मृतक के परिवार का आरोप सुरेंद्र के साथ हुई है वारदात पुलिस जांच करे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमाटर्म के लिए भिजवाया ।बन्द कार की बाई सीट पर मिला सुरेंद्र का शव कार की डिपर रात भर जलते रहे।
करनाल के वसन्त विहार का रहने वाला था मृतक सुरेंद्र
सदर थाना पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम के बाद मोत के कारण लगेगा पता।
पानीपत के गांव गांजबाड़ के पास। एक कार में मिला करनाल के रहने वाले एक युवक का शव। युवक पिछले 1 दिन से घर से लापता था घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे ।वहीं मृतक एक निजी अस्पताल में पीआरओ का काम करता था। परिजनों को राहगीरों द्वारा उसकी सूचना दी गई थी सुरेंद्र का शव कार में ही पड़ा है इसके बाद परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया है ।
वहीं मृतक के परिजनों द्वारा हत्या का शक जाहिर किया है ।फिलहाल पुलिस द्वारा परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा ।