भुवनेश्वर AAIMS में मिला पंखे से लटकता मरीज़ का शव, देख लोग हुए हैरान
BREAKING
पांच साल में चंडीगढ़ में बिके केवल 5.64 फीसदी ईवी: लोगों ने ज्यादा नहीं दिखाई रुचि, प्रशासन इलेक्ट्रिक वाहन खरीदारी बढ़ाने में रहा नाकाम लोकसभा नहीं पहुंचे BJP के 20 से ज्यादा सांसद; वन नेशन-वन इलेक्शन बिल की वोटिंग में व्हिप के बावजूद गैरहाजिर, पार्टी एक्शन लेगी चंडीगढ़ में मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट पर खबर; प्रशासन का बड़ा फैसला- अब सेक्टर-34 में नहीं होगा शो, जानिए क्या है वजह? लोकसभा में 'वन नेशन-वन इलेक्शन' विधेयक स्वीकार; वोटिंग में पक्ष में पड़े इतने वोट, JPC को भेजा जाएगा बिल, कांग्रेस का विरोध मशहूर रैपर बादशाह का कटा चालान, हजारों रुपए जुर्माना; गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे

भुवनेश्वर AAIMS में मिला पंखे से लटकता मरीज़ का शव, देख लोग हुए हैरान

भुवनेश्वर एम्स की है जहां एक 70 वर्षीय ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती एक मरीज को पंखे से लटकता हुआ पाया गया।

 

Orisha AIIMS: उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यह घटना भुवनेश्वर एम्स की है जहां एक 70 वर्षीय ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती एक मरीज को पंखे से लटकता हुआ पाया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह अस्पताल के कर्मचारी जब ऑर्थोपेडिक वार्ड में पहुंचे तो उन्होंने मरीज को इस हाल में पाया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अस्पताल में मौजूद लोगों के साथ-साथ परिवार और परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं।

 

पोस्टमार्टम में भेजा गया शव

 

माना जा रहा है कि यह घटना आधी रात के करीब हुई होगी लेकिन सही समय और सही कारण का पता अब तक नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है की घटना के समय वार्ड में करीब 30 मरीज और 10 अस्पताल कर्मी कमरे में मौजूद थे फिर भी किसी को इस घटना का पता नहीं चल पाया यह बात अस्पताल की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे से लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के घरवालों से भी पूछताछ की हैं।

 

बेटी ने की लिखित शिकायत

खंडगिरि पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गरीब रात 1:30 बजे यह घटना हुई जब मरीज के आसपास कोई नहीं था। फिलहाल मैरिज कश्यप पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना के बारे में जानकारी मिल पाएगी। आपको बता दे कि मृतक की बेटी के लिखे शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने यह जांच शुरू की है अधिकारी ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण का खुलासा होगा।