dead body of middle aged man found
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Himachal : अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर 

Dead-Body

dead body of middle aged man found

dead body of middle aged man found: गोहर। 13 तारीख को घर से सामान लेने गए बड़ान गांव की भूप सिंह पुत्र टेक सिंह (38) का शव गत रात्रि ज्यूणी खड्ड में मिलने से क्षेत्र में शौक लहर है वहीं क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार भूप सिंह पुत्र टेक सिंह गांव बड़ाण डॉ. जाच्छ तहसील चच्योट जिला मण्ड़ी हि.प्र. व उम्र 38 साल 13 फरवरी को शाम समय करीब 6.00 बजे अपने घर से सामान लेने जाच्छ बाजार की तरफ गया था जो घर वापिस घर ना आया। उसकी माता रिस्तेदारो व अन्य गांव के लोग भूप सिंह की तलाश इधर उधर करते रहे लेकिन कहीं कोई अता पता नहीं चला। गत देर रात को भूप सिंह ज्युणी खड्ड़ मे पानी के अन्दर मृत अवस्था मे पाया गया। गांव वालों ने पुलिस थाना गोहर को सुचना दी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच शव कब्जे में ले लिया। 

परिजनों को नहीं किसी पर शक

वहीं परिवार ने मृतक की मृत्यु पर किसी प्रकार का कोई मृतक की मृत्यु पर किसी प्रकार का कोई शक शुवा जाहिर ना किया है। थाना प्रभारी गोहर निर्मल सिंह राना ने बताया मृतक की मृत्यु पानी मे डूबने के कारण होना पाई जा रही है।शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा नियमानुसार 174 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लाई गई। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की।

ये भी पढ़े ...

Himachal : भाजपा मंडल स्तर पर 25 फरवरी तक चलाएगी हस्ताक्षर अभियान : कश्यप
 

ये भी पढ़े ...

हिमाचल में बड़े पैमाने पर IFS और HPFS अफसरों के तबादले; 4 पेज की है पूरी लिस्ट, यहां देखें