मौत के 14 माह बाद सऊदी अरब से भारत लाया गया युवक का शव, चौंका देगा ये मामला
14 Months of Death
शाहजहांपुर : 14 Months of Death: सऊदी अरब में फंसे ठेकेदार का शव 14 माह बाद सोमवार शाम को घर आ गया। शव देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। ठेकेदार की वहां संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। स्वजन ने दोस्तों पर ही रुपये के लेनदेन में हत्या करने का आरोप लगाया था।
शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मेहमानशाह निवासी मुहम्मद आलम वर्ष 2013 से सऊदी अरब के जेद्दा में ठेका लेकर बिल्डिंगों में पुताई का काम कराते थे।
30 मार्च 2022 को उनकी वहां मृत्यु हो गई थी, लेकिन स्वजन को 30 अगस्त को इसकी जानकारी हुई थी। स्वजन ने जेद्दा में रह रहे आलम के दोस्तों पर ही रुपये के लेनदेन में हत्या करने का आरोप लगाया था।
आलम के बड़े भाई आफताब ने भी भारतीय दूतावास के अधिकारी नमोनारायण मीणा से शव भारत मंगाने व मृत्यु का सही कारण जानने के लिए जांच करवाने की मांग की थी।
जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव भारत भेजा गया। आफताब लखनऊ एयरपोर्ट से शाम पांच बजे जैसे ही शव घर पहुंचा तो आस-पास के तमाम लोग मौके पर पहुंंच गए। शव देखने के बाद पास के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक करने की तैयारी शुरू कर दी गई।
यह पढ़ें:
बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ा
Noida : बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान पिता-पुत्र ने की आत्महत्या, ओवरडोज के कारण गई जान
शादी से एक दिन पहले प्रेमी व चचेरे भाई संग युवती फरार, तीनों की हादसे में मौत