Dead Body of Missing Lover: जंगल में मिले लापता प्रेमी युगल के शव, स्वजन की चुप्पी चर्चाओं को दे रही जन्म
Dead Body of Missing Lover
बिजनौर। Dead Body of Missing Lover: चार दिन पहले लापता हुए प्रेमी युगल के शव जंगल में पेड़ पर लटके मिले। प्रेमी-प्रेमिका के गले में चुनरी का फंदा लगा मिला। एक जहर की शीशी भी पास में ही पड़ी मिली। जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद फांसी लगा लिए जाने का अनुमान पुलिस लगा रही है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन दिन पहले ही युवती के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
शिवालाकला थाना क्षेत्र के गांव फीना के जंगल में एक पेड़ पर युवती का शव लटका मिला, जबकि युवक का शव पेड़ के नीचे ही पड़ा हुआ था। जिसके गले में चुनरी का फंदा लगा हुआ मिला, अनुमान लगाया गया कि बारिश में शव का वजन बढ़ने या डाली टूट जाने की वजह से युवक का शव पेड़ से नीचे गिर गया होगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। शवों की शिनाख्त प्रियांशी चौहान पुत्री सतपाल सिंह निवासी गांव भैंसा और कितांशु चौहान पुत्र महिपाल निवासी ग्राम फीना के रुप में हुई। सात अक्तूबर को युवती के पिता की ओर से गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसमें पांच अक्तूबर को प्रियांशी के अचानक कहीं चले जाने की बात कही गई।
पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रियांशी और कितांशु के बीच बातें होती थी, जोकि कितांशु के संग चली गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को नीचे उतारा। शवों के पास ही जहरीले पदार्थ की शीशी भी मिली है। एएसपी देहात रामअर्ज और सीओ चांदपुर सुनीता दहिया ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया गया कि प्रियांशी 12वीं की छात्रा थी, जबकि कितांशु ने पढ़ाई छोड़ दी थी। घटनास्थल से ही दोनों के मोबाइल फोन, छात्रा के कागज, आधारकार्ड और एक बाइक बरामद हुई है।
एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि सुबह करीब 11:00 बजे पुलिस को जंगल में शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया घटना की जांच की जा रही है प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन डॉक्टरों की डबल पैनल टीम से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।