कालका के वार्ड नंबर 5 टीपरा के मंदिर के पास कूड़े के ढेर में नवजात शिशु का शव मिलने से टीपरा कालका एरिया में सनसनी
Dead Body of a Newborn Baby
Dead Body of a Newborn Baby: कालका शहर के साथ लगते वार्ड नंबर 5 के टीपरा एरिया में कूड़े में एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे टीपरा कॉलोनी और गांव में सनसनी फैली हुई है कूड़े के पास नवजात बच्ची का शव पड़ा होने के बाद यहां पर महिलाओं और बच्चों की भीड़ जुटने शुरू हो गए थे बताया जा रहा है कि सुबह एक अखबार डालने वाले हॉकर ने इस शव को सबसे पहले देखा था जिसके बाद आसपास लोगों को सूचना दी गई इसके बाद यहां के लोगों ने 112 नंबर पर सूचित किया इसके बाद यहां महिला और बच्चों की भीड़ जुटने शुरू हो गई थी महिलाओं में भी नवजात बच्चे को लेकर भय का माहौल है वार्ड नंबर 5 टीपरा कालका के समाजसेवी चतर सिंह ने सोमवार को बताया कि टीपरा के खेड़ा मंदिर के पास पुलिया में कूड़े के ढेर में रात के समय ही कोई इस बच्ची को फेंक गया था जो कि छोटी बच्ची के बदन पर ब्लड और नाल भी लगी हुई थी इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी घटनास्थल पर कालका पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद नवजात बच्चे के शव को कालका के सब डिविजनल हॉस्पिटल में ले जाया गया कालका पुलिस और स्वास्थ्य विभाग नवजात शिशु की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है इधर समाजसेवी चतर सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार और पुलिस को कालका पिंजोर के प्राइवेट हॉस्पिटल में जिन के पास अल्ट्रासाउंड मशीन है उन हॉस्पिटलों की बारीकी से जांच पड़ताल करनी चाहिए क्योंकि नवजात बच्चे के इस शव को इस तरह फेंकना निंदनीय है समाजसेवी चतर सिंह ने कहा कि एक ओर जहां हरियाणा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन का नारा दे रही है ऊपर से इस स्लोगन के नारे को तार-तार किया जा रहा है और इसकी बारीकी से जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।