चंडीगढ़ में पेड़ पर लटकी मिली लाश: धनास की EWS कॉलोनी की घटन

चंडीगढ़ में पेड़ पर लटकी मिली लाश: धनास की EWS कॉलोनी की घटन

चंडीगढ़ में पेड़ पर लटकी मिली लाश: धनास की EWS कॉलोनी की घटन

चंडीगढ़ में पेड़ पर लटकी मिली लाश: धनास की EWS कॉलोनी की घटन

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के धनास में आर्थिक कमजोर वर्ग (EOW) के लोगों के लिए पुनर्वास योजना के तहत बनाए मकानों के पास आज सुबह एक पेड़ से व्यक्ति का शव लटका मिला। सारंगपुर थाना इंचार्ज रोहित कुमार ने बताया कि सुबह 6.10 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। श्री राम टाइल्स, धनास के पास एक पेड़ पर लाश लटकी हुई थी।
सुसाइड नोट में लिखा- मर्जी से जान दे रहा

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। मृतक की पेंट की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उसने लिखा है कि वह शराब पीने का आदी है और अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। शव को पीसीआर गाड़ी में डाल कर सेक्टर-16 जीएमएसएच की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने मौके की विडियोग्राफी भी करवाई थी।

मृतक की पहचान धनास के स्मॉल फ्लैट निवासी मनसा राम (47) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूर था और उसके परिवार में पत्नी सुखमति और 3 बच्चे हैं। संतोष 23 साल, आशुतोष 20 वर्ष और जयतोष 16 साल का है। परिवार ने कहा है कि मनसा राम शराब पीने का आदी था और मौत के पीछे उन्हें किसी का हाथ मालूम नहीं होता।

अस्पताल अभी मृतक का कोविड टेस्ट करेगी, जिसके बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही परिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा।