नालटू नाला के जंगल में सड़क से नीचे मिला शव
- By Arun --
- Friday, 21 Apr, 2023
Dead body found below the road in the forest nearer to Shimla
शिमला:शिमला मंडी एनएच पर सड़क के साथ जंगल में शव बरामद। शव का सिर धड़ से अलग मिला है जबकि शरीर गल सड़ गया है। शव मिलने से क्षेत्र मे फैली सनसनी
युवक के शव की पहचान भी हो चुकी है। देवांशु पुत्र पप्पू वर्मा ग्रीन वेली डेन्डा का रहने वाला था। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट 12 अप्रैल को जतोग चौकी में की गई थी।
पुलिस मौके पर पहुँच गई है व आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है।