हरियाणा के पानीपत में युवक का शव पेड़ पर पर लटका मिला
हरियाणा के पानीपत में युवक का शव पेड़ पर पर लटका मिला
पानीपत (संजीत ): पानीपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के सेक्टर-25 में एक 25 साल के प्रवासी युवक का पेड़ से लटका शव मिला है. युवक के जेब से उसका आधार कार्ड मिला है, जिससे उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि शव को पेड़ से टंगा देख पहली नजर में हत्या की आशंका लग रही है.
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह जब कुछ राहगीर वहां से गुजर रहे थे, तो किसी की नजर पेड़ से लटके शव पर पड़ी. पेड़ से लटके शव को देख राहगीरों में हड़कंप मच गया. वहा मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस की सूचना दी. सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से उतारकर तलाशी ली, तो उसके जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ. जिससे उसकी पहचान हो पाई.
बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पानीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमार्ट में के लिए भेज चुकी है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि ये हत्या का मामला है या आत्महत्या का कुछ भी साफतौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन पहली नजर में हत्या की आशंका है. मामले में जांच जारी है