बेलगावी में नाले में मिले 7 नवजातों के शव, स्वास्थ्य विभाग ने दिए जांच के आदेश
बेलगावी में नाले में मिले 7 नवजातों के शव, स्वास्थ्य विभाग ने दिए जांच के आदेश
बेंगलुरू. कर्नाटक के बेलगावी जिले के मुदालगी कस्बे में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां नाले में 7 भ्रूण मिले हैं. इन भ्रूणों को बोतल में बंद कर नाले में फेंक दिया गया था. स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी महेश कोनी ने बताया कि ये भ्रूण पांच महीने पुराने हैं. इन्हें लिंग पता करने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है. बेलगावी जिले के मुदालगी कस्बे के बस स्टॉप के पास मौजूद नाले में भ्रूण देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
डॉ. महेश कोनी ने बताया कि 7 भ्रूण बोतल में मिले हैं. पांच महीने के इन भ्रूणों की लिंग जांच की गई और फिर हत्या कर दी गई. जिला प्रशासन को सूचना देने के बाद अधिकारिक टीम का गठन कर मामले की जांच की जाएगी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.