यूपी: शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने बेटी संग फांसी लगा दी जान, एक ही फंदे से लटकते मिले शव

यूपी: शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने बेटी संग फांसी लगा दी जान, एक ही फंदे से लटकते मिले शव

यूपी: शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने बेटी संग फांसी लगा दी जान

यूपी: शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने बेटी संग फांसी लगा दी जान, एक ही फंदे से लटकते मिले शव

फतेहपुर। हुसेनगंज थाना क्षेत्र के आंबी गांव में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी मच गई जब एक घर में मां-बेटी की मौत की जानकारी मिली। सुबह जब घरवाले नींद से जागे तो मां-बेटी को फांसी के फंदे पर लटका देखकर सन्न रह गए। घर के बाहर पड़ोसियों की भीड़ एकत्र हो गई। सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस पहुंची और घटना की पड़ताल शुरू की। ग्रामीणों से पूछताछ में पुलिस को जो वजह पता चली है, वो सोचने पर मजबूर करने वाली है।

पड़ोसी कमरे में नजारा देख रह गए सन्न : हुसेनगंज थाना क्षेत्र के आंबी गांव में रहने वाला गया प्रसाद अपने पिता रामशरण पाल के साथ बुधवार की रात घर के बाहर बाहर सो रहा था। अंदर कमरे में उसकी पत्नी 39 वर्षी पत्नी आशा और 16 वर्षीय पुत्री सीमा सो रही थी। सुबह जब गया प्रसाद नींद से जागा और कमरे के अंदर गया तो उसके होश उड़ गए। जानकारी होने पर पड़ोसी घर पर आए तो कमरे का नजारा देखकर सन्न रह गए। कमरे के अंदर फंसी के फंदे पर मां-बेटी के शव लटक रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गांव आ गई और घटना की पड़ताल शुरू की। पुलिस की जांच में मां-बेटी की जान देने की प्राथमिक वजह सामने आई। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में भी चर्चा बनी रही।

पति की पिटाई से आजिज आ गई थीं मां-बेटी : पुलिस की पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि गया प्रसाद शराब का लती है। वह रोज शराब पीकर घर आता और मारपीट करता था। वह शादी के बाद से ही आशा को पीटता आ रहा था, जब बेटी बड़ी हुई तो उसकी भी पिटाई करने लगा। मां-बेटी बहुत सहमी हुई रहती थीं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आशा पर गया प्रसाद शक करता था, जिसके चलते वह उसे पीटता था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मारपीट से आजिज आकर मां-बेटी ने मौत को गले लगा लिया। आशा का मायका हसवा थाना थरियांव में है और उसके पिता मेवालाल की मौत हो चुकी है। आशा के चार बेटे और दो बेटियां हैं। 11 वर्षीय लवलेश, नौ वर्षीय लवकुश, चार वर्षीय भूली व तीन वर्षीय शिव कुमार है। उसकी बड़ी बेटी सुमन की शादी हो चुकी है। गया प्रसाद मजदूरी करता है।