DC in Action Mode

डीसी आशिका जैन मोहाली में पद संभालते ही एक्शन मोड में, चाइना डोर का खतरा जान सोहाना बाजार का अधिकारियों को दिया निरीक्षण का आदेश

DC in Action Mode

DC in Action Mode

DC in Action Mode- जनता को पारदर्शी व जवाबदेह प्रशासन देने का संकल्प लेते हुए आज आशिका जैन आई.ए.एस. ने जिला एस ए एस नगर (मोहाली) के उपायुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। पैड संभालते ही उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें के संबंध में आदेश दिए।

आशिका जैन 2015 बैच की अधिकारी हैं और इससे पहले उन्होंने 2020 में अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) मोहाली के रूप में कार्य किया था। उन्होंने जिले के डीसी का पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को हर कीमत पर कायम रखा जाएगा और नशे के खिलाफ सरकार के अभियान को और तेज किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिले में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

चाइना डोर के खतरे को लेकर निरीक्षण करने का आदेश

उपायुक्त श्रीमती आशिका जैन के आदेश के बाद चाइना डोर बिक्री के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने सोहना गांव के बाजार का निरीक्षण किया। चेकिंग के दौरान कई दुकानों की जांच की गई तो एक दुकानदार के पास से चाइना डोर का गुट्टू मिला। जिन्हें जब्त कर कड़ी सजा दी गई। एसडीएम मोहाली श्रीमती सरबजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में चाइना डोर की बिक्री को लेकर चेकिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि चैंकिंग टीम में सिमरनजीत सिंह बल डी.एस.पी. सिटी-2, मोहाली, गुरचरण सिंह एसएचओ, सोहाना, पीयूष जिंदल, एसडीओ पीपीसीवी मोहाली से आई टीम और एसडीएम मोहाली के रीडर श्री पंकज कुमार शामिल थे। उन्होंने कहा कि चाइना डोर से जानमाल का नुकसान हो रहा है। अत: क्षेत्र के दुकानदारों एवं बच्चों से अनुरोध है कि इस घातक दरवाजे का प्रयोग न करें।

चाइना डोर को लेकर चला चैकिंग अभियान, सोहाना में एक जगह मिली

चाइना डोर की बिक्री को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया। सोमवार को डीसी आशिका जैन के आदेश  पुलिस ने सोहना गांव के बाजार में चैकिंग की। चैकिंग में एक दुकानदार के पास से चाइना डोर मिली। जिसे जब्त कर लिया है। एसडीएम मोहाली सरबजीत कौर ने  बताया कि जिले में चाइना डोर की बिक्री को लेकर चेकिंग की जा चुकी है। डीएसपी सिटी-दो सिमरनजीत सिंह बल की अगुवाई में स्पेशल चैकिंग मुहिम चलाई गई। उन्होंने कहा कि चाइना डोर से जानमाल का नुकसान हो रहा है। अत: क्षेत्र के दुकानदारों एवं बच्चों से अनुरोध है कि इस घातक डोर का प्रयोग न करें। एसडीएम  ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की और जांच की जाएगी । नियम तोडऩे पर सख्त कार्रवाई की जाए।

 

यह भी पढ़ें: पंजाब में मेडिकल स्टाफ की भर्ती; CM भगवंत मान LIVE, जॉइनिंग लेटर पाने वालों से कहा- इस काम के लिए विधायकों के पीछे मत भागना