बहू का हाई वोल्टेज ड्रामा, सीढ़ी लगाकर बालकनी में चढ़ी तो कभी धरने पर बैठी
Daughter-in-Law's High Voltage Drama
कानपुर: Daughter-in-Law's High Voltage Drama: एक विवाहिता का ससुराल के बाहर हाई वोल्टेज ड्रॉमा सामने आया है. विवाहिता पहले ससुराल के बाहर धरने पर बैठी. लेकिन, गेट नहीं खुला तो वह सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ गई. विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी पिटाई की और घर के अंदर नहीं जाने दिया. ससुरालीजनों से विवाद के बाद कोर्ट में केस चल रहा है. विवाहिता कई महीनों से ससुराल नहीं आई थी. मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम इलाके का है.
सीढ़ी लगाकर ऊपर चढ़ गई महिला
नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसपुरम में दीपिका चौहान की शादी वंशवर्धन सिंह चौहान से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही आपस में दोनों की नहीं बनी. इस कारण दोनों के आपसी रिश्ते में खटास आने लगी. वहीं, दीपिका सिंह चौहान का कहना है कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसको प्रताड़ित करते थे और उसके पति द्वारा उसको कभी भी एक पत्नी का दर्जा नहीं दिया गया. दीपिका ने आरोप लगाया कि उसकी सास लालची है और मायके की जमीन पर उनकी नजर थी. वह चाहती थी कि मायके की जमीन बेच दूं और जब उसने ऐसा नहीं किया तो उसको घर से निकाल दिया. उसके बाद से वह मायके में रह रही थी. लेकिन, पिछले कई दिनों से वह अपने ससुराल में आने का प्रयास कर रही है. लेकिन, ससुराल वाले उसको घर के अंदर नहीं कर रहे हैं.
पति वंशवर्धन सिंह चौहान का कहना है कि जब से शादी हुई थी, तब से ही उसकी पत्नी के चाल चलन ठीक नहीं थे. साथ ही यह भी बताया कि उसके साले के ऊपर अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. महिला के घर वालों ने सिर्फ ससुर के कलेक्ट्रेट ऑफिस में होने की वजह से यहां शादी की थी. वहीं, वंश ने बताया कि उनकी पत्नी दीपिका की तरफ से कई मुकदमे उनके ऊपर किए गए हैं. साथ ही तलाक का भी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. पिछले कई दिनों से यह घर पर आकर ड्रॉमा करती है. आज तो घर में सीढ़ी लगाकर घर पर चढ़ गई. वहां रखे लाखों रुपये और जेवर दीपिका ने चोरी कर लिए.
यह पढ़ें: