मां जानकी सेवा समिति द्वारा दशम विश्वकर्मा पूजा समारोह का आयोजन किया गया

मां जानकी सेवा समिति द्वारा दशम विश्वकर्मा पूजा समारोह का आयोजन किया गया

Dasham Vishwakarma Puja

Dasham Vishwakarma Puja

Dasham Vishwakarma Puja: नीतीश कुशवाहा ने बताया मां जानकी सेवा समिति द्वारा दशम विश्वकर्मा पूजा समारोह का आयोजन किया गया भोपाल सिंह स्टेडियम सेक्टर 45 बुरैल में माॅं जानकी सेवा समिति के प्रधान ललित और तपस्वेर के  नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर मैथिल कारक्रम आयोजित किया गया और लंगर भी लगाया गया और नीतीश कुशवाहा ने बताया की मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद आमंत्रित थे  विशिष्ट अतिथि के तौर पर संयुक्त मेयर कंवरजीत सिंह वर्तमान में पूर्वांचल की नेता गोपाल शुक्ला भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल जी आदि आमंत्रित थे इसी दौरान उनके साथ मां जानकी सेवा समिति के सदस्य तपेश्वर ललित राम प्रसाद शिवनारायण सकलदेव राम अधीन विनोद रामभरोस इंद्रजीत गंगा प्रसाद रामसुंदर  कमलेश   रामचंद्र और अन्य सदस्य मौजूद थे इस अवसर पर शाम को मैथिली गायक निखिल महादेव झा और गायिका  सोनी चौधरी और निधि झा ने एक से एक मैथिली गीत गाकर रंगारंग कार्यक्रम का श्रद्धालुओं का घूमने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर नीतीश कुशवाहा ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा करते आ रही हैं ललित कुमार ने बताया कि 18 सितंबर को विधि विधान से घग्गर नदी में विसर्जन किया जाएगा भगवान विश्वकर्मा जी को

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ प्रशासन की स्पा सेंटरों पर नकेल, होंगे नियम तय

भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच कल, मैक्सवेल-मिचेल स्टार्क टीम से बाहर

दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली बम की धमकी अफवाह निकली