दर्पण सिटी को डंपिंग जोन से दिलाई जाए मुक्ति
दर्पण सिटी को डंपिंग जोन से दिलाई जाए मुक्ति
खरड़। दर्पण सिटी व आसपास के क्षेत्र के लगभग दो दर्जन लोगों द्वारा विधान सभा हलका खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान को मांग पत्र देकर मांग दिया है। उन्होंने मांग रखी है कि दर्पण सिटी के पास बने कूड़े के डंपिंग ग्राऊंड को हटाया जाए और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिये बनाई जा रही बिल्डिंग के काम को भी तुरंत बंद किया जाए। जरनैल सिंह, मनप्रीत सिंह, नितिन पांडेय, वरूण कुमार, प्रदीप कुमार व हरविंदर सिंह आदि ने कहा कि वह इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के खिलाफ नही हैं परंतु इसके आसपास कई कालोनियां बस चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले ही यहां के लोग डंपिग ग्राऊंड की बदबू से बेहद परेशान हैं और यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने से लोगों की मुसीबते और बढ़ जाएंगी। उन्होने आगे बताया कि यहां के लोग इसके विरोध में पहले भी कई बार रोष धरने दे चुके हैं फिर भी आज तक कोई कार्रवाही नही हुई है। इस अवसर पर उन्होने मांग की कि निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम रोका जाये और कूड़ा भी यहां से दूर ले जाकर फैंका जाये। लोगों की समस्या सुनने के बाद् विधायिका अनमोल गगन मान ने इस सबंधी कार्रवाही करने का आश्वासन दिया।