Dark Skin बनेगी दूध जैसी गोरी, ग्रीन टी Face Pack से त्‍वचा को ऐसे बनाएं टाइट
BREAKING
सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन”

Dark Skin बनेगी दूध जैसी गोरी, ग्रीन टी Face Pack से त्‍वचा को ऐसे बनाएं टाइट

Dark Skin बनेगी दूध जैसी गोरी

Dark Skin बनेगी दूध जैसी गोरी, ग्रीन टी Face Pack से त्‍वचा को ऐसे बनाएं टाइट

नई दिल्ली, Green Tea Face Packs: ग्रीन टी को पीने के अलावा इसका इस्तेमाल आप खूबसूरती को बढ़ाने और उसे बरकरार रखने के लिए भी कर सकते हैं। ग्रीन टी हर एक स्किन टाइप के लिए बेस्ट है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आता है, दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा हाइड्रेटेड भी रहती है। तो हेल्दी एंड ब्यूटीफुल स्किन के लिए कैसे करना है इसका इस्तेमाल, जानिए यहां।

1. ग्रीन टी-दही फेस पैक

सामग्री- दो टेबलस्पून दही, एक टेबलस्पून ग्रीन टी (ताजी बनी)

विधि

- बोल में दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

- चेहरे-गर्दन पर यह पेस्ट लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

- हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करें, त्वचा खिल उठेगी।

2. मिंट-ग्रीन टी फेस पैक

सामग्री- दो टेबलस्पून ग्रीन टी (ताजी बनी हुई), दो टेबलस्पून पुदीने का पेस्ट, एक टेबलस्पून शहद

विधि

- बोल में तीनों चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें।

- इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

- हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं।

- त्वचा दमक उठेगी।

3. ग्रीन टी- एवॉकाडो फेस पैक

सामग्री- एक एवॉकाडो का पेस्ट, एक टेबलस्पून ग्रीन टी (ताजी बनी हुई)

विधि

- बोल में दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

- हफ्ते में एक बार इस पैक का इस्तेमाल करें।

- जल्द ही त्वचा पर निखार नजर आने लगेगा।

4. ग्रीन टी- मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

सामग्री- 2-3 टेबलस्पून ग्रीन टी (ताजी बनी हुई), एक टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर

विधि

- बोल में दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें।

- इसे चेहरे पर लगाएं और 5-7 मिनट बाद धो लें।

- हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं।

- कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

डिस्क्लेमरः किसी भी तरह की चोट, एलर्जी या त्वचा संबंधी किसी समस्या से परेशान लोग यह पैक इस्तेमाल करने से पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें। पैच टेस्ट के बाद ही यह पैक ट्राई करें।