दंगल से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मिलता है अवसर: राकेश तंवर

दंगल से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मिलता है अवसर: राकेश तंवर

Dangal gives an Opportunity to Rural Talents

Dangal gives an Opportunity to Rural Talents

पृथला के दंगल में युधिष्ठिर पहलवान ने जीती ढ़ाई लाख की ईनामी कुश्ती, पहलवान मोहित डेढ लाख की कुश्ती पर विजेता घोषित

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: बूढ़ी तीज पर्व के उपलक्ष्य में पृथला के दूधौला मोड पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी (Haryana Pradesh Congress Election Committee) के सदस्य राकेश तंवर पृथला के संयोजन में आयोजित ऐतिहासिक दंगल (Organized historical wrestling) में देश के कई प्रदेशों के नामी पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपना दम-खम दिखलाया। दंगल में बसे बडी ढ़ाई लाख रूपये की इनामी कुश्ती प्वाइंट के आधार पर भारत केसरी युधिष्ठिर पहलवान को विजेता घोषित किया गया।

Dangal gives an Opportunity to Rural Talents

इस कुश्ती पर भारत केसरी युधिष्ठिर पहलवान (bharat kesari yudhistir wrestler) व भारत केसरी भट्टू झज्जर के बीच कांटे का मुकाबला हुआ और बराबरी पर छूटे लेकिन प्वाइंट के आधार पर भारत केसरी युधिष्ठिर पहलवान को विजेता बने। वहीं डेढ़ लाख रूपये की कुश्ती पर पहलवान मोहित ने दीपक पहलवान को पराजित किया, इसके अलावा एक लाख रूपये की इनामी कुश्ती संजय घोड़ी और संजू गोवर्धन के बीच बराबरी पर छूटी तथा पचास हजार रूपये की कुश्ती भी हरिओम टे्रक्टर और शमशाद भी बराबर पर रहे। दंगल में पृथला के अलावा आसपास के गावों के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Dangal gives an Opportunity to Rural Talents

इस मौके पर दंगल के मुख्य आयोजक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के सदस्य राकेश तंवर पृथला ने कहा कि कुश्ती हमारा प्राचीन खेल है और कुश्ती दंगल से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का भी अवसर मिलता वहीं आपसी भाईचारा भी कायम होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणवी संस्कृति में कुश्ती का बहुत बडा महत्व है, जिसे हम कायम रख रह हैं और बूढ़ी तीज पर्व के उपलक्ष्य में हर वर्ष बेहतर से बेहतर दंगल आयोजित करते हैं।

Dangal gives an Opportunity to Rural Talents

उन्होंने खिलाडियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील करते हुए कहा कि खेल में हार और जीत निश्चित है, जीत से जहां खिलाडियों को मनोबल बढ़ता है वहीं हार के बाद खिलाडी और अधिक मेहनत कर भविष्य में जीत का लक्ष्य तैयार कर कुछ कर गुजरने का जजवा पैदा करते हैं। राकेश तंवर ने दंगल के अंत में सभी पहलवानों के अलावा उपस्थित खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त करते हुए पहलवानों को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें:

सोनीपत में शख्स की चाकू से गोदकर हत्या, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान

प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम ऑफिस के बाहर कचरा फेंक कर की नारेबाजी

पंचकूला में संदिग्ध बुखार से महिला की मौत