प्राचीन कला केंद्र में हुआ 'अमृत मंथन' का आयोजन
- By Kartika --
- Sunday, 11 Dec, 2022
चंडीगढ़ : 11 दिसंबर, 2022: (कार्तिका सिंह) :: 'Amrit Manthan' Dance Event at Kala Kendra
अमृत महोत्सव के महायज्ञ में मात्र के आहुति के समान
प्राचीन कला केन्द्र (Pracheen Kala Kendra) एवं संगीत नाटक अकादमी दिल्ली (Sangeet Natak Academy Delhi) के संयुक्त तत्वाधान में एक खूबसूरत नृत्य नाटिका भारत अमृत मंथन का आयोजन किया गया, जो कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की संकल्पिन आज़ादी के अमृत महोत्सव नामक महायज्ञ में एक आहुति मात्र है। इस नृत्य नाटिका को प्राचीन कला केन्द्र के युवा एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया और इस नृत्य नाटिका का निर्देशन एवं संकल्पना डॉ.समीरा कौसर (Dr. Samira Koser) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पंजाब कला भवन (Punjab Kala Bhawan) के डॉ.एम.एस.रंधावा सभागार (Dr. M.S. Randhawa Auditorium) में सायं 6:30 बजे से किया गया। इस कार्यक्रम में श्री संजय टंडन (Sanjay Tondon), राष्ट्रीय बीजेपी काऊसंलर के सदस्य ने बतौर मुख्य अतिथि एवं श्री सौरभ जोशी (Sourabh Joshi), निगम पार्षद, नगर निगम चंडीगढ़ ने बतौर गैस्ट ऑफ आनर शिरकत की। कार्यक्रम में केन्द्र की रजिस्ट्रार डॉ.शोभा कौसर (Dr. Shobha Koser), सचिव श्री सजल कौसर (Sajal Koser) भी उपस्थित थे ।
नृत्य नाटिका ने दर्शकों का बांधा समय
कार्यक्रम की शुरुआत भारत मां की वंदना से की गई जिसमें माता की वंदना कत्थक नृत्य के माध्यम से की गई। उपरांत भारत की वर्तमान परिस्थितियों तथा आजकल के समाज की समस्याओं और भारत के गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति को बचाने का एक प्रयास करने की एक खूबसूरत कोशिश इस नृत्य नाटिका के माध्यम से की गई। इस नृत्य नाटिका में नारी सम्मान, गुरू सम्मान, देशहित में प्राण देने वाले फौजियों एवं भ्रमित होने वाले युवा वर्ग को एक नवीन भारत के सृजन एवं सब में नव-शक्ति के संचार हेतु प्रयासरत इस नृत्य नाटिका का यही मुख्य उद्देश्य है ।
डॉ. समीरा के मार्गदर्शन व विचारों दिखी झलक
इस नृत्य नाटिका में डॉ.समीरा के सृजनात्मक विचारों की झलक दिखाई दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ. समीरा कौसर एवं उनके समूह को सम्मानित किया गया।