शिमला में ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान, किसान सभा ने की मुआवजे की मांग
- By Arun --
- Monday, 05 Jun, 2023
Damage to crops due to hailstorm in Shimla, Kisan Sabha demands compensation
शिमला:राजधानी शिमला के साथ लगते क्षेत्रों में रविवार दोपहर बाद ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मशोबरा ब्लॉक व शिमला ग्रामीण के कई क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे टमाटर, शिमला मिर्च, फ्रेंचबीन, फुल गोभी सहित अन्य फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई। ये फसलें पूरी तरह तैयार थी। ओलावृष्टि से किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।
पूरे खेत सफेद चार से ढक गए
दोपहर बाद हुई ओलावृष्टि का आलम ये था कि पूरे खेत सफेद चादर से ढक गए। वहीं ठियोग व कुफरी के कई क्षेत्रों में भी हल्की ओलावृष्टि से सेब की फसल प्रभावित हुई है। लेकिन ओलावृष्टि से खासकर नुकसान किसानों की फसलों को हुआ।
किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप तंवर ने कहा कि मशोबरा ब्लॉक के कई गांवों में ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह तबाह हो गई हे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों को फसल का उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर किसानों की फसल फसल बीमा योजना के तहत इंश्योर्ड भी नहीं होती।
सालभर की मेहनत पर चंद मीनटों में पानी फिर गया
ऐसे में उनकी नुकसान की भरपाई नहीं हो पाती। उनकी सालभर की मेहनत पर चंद मीनटों में पानी फिर गया है। शिमला में रूक रूक कर हुई बारिश रविवार दोपहर बाद जिला के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई तो राजधानी शिमला में रूक रूक कर बारिश का क्रम चलता रहा।
दोपहर बाद हुई बारिश के कारण एक बार फिर शिमला में ठंड हो गई है। हालांकि सुबह के समय मौसम साफ था लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बारिश व ओलावृष्टि शुरू हो गई।