दामाद के साथ गजब कांड; ससुरालियों ने प्राइवेट पार्ट पर अटैक किया, सब कुछ पत्नी ने करवाया, अस्पताल में भर्ती है
Damad Private Part Attack News
Damad Private Part Attack News: दामाद को एक तरह से राजा कहा जाता है और उसके ससुराली उसकी खूब खातिरदारी करते हैं लेकिन बिहार में तो एक दामाद के साथ अलग की कांड हो गया। ऐसा कांड कि दामाद अब अस्पताल में भर्ती रहकर अपना इलाज करा रहा है।
दरअसल, मामला बिहार के भोजपुर जिले का है। यहां गुड्डू नाम के शख्स को उसके ससुरालियों ने घर आकर जमकर पीटा। मारपीट में गुड्डू की पत्नी ने अपने मायके वालों का साथ दिया। वह उनकी तरफ से लड़ी। पत्नी ने गुड्डी के सामने उसकी मां की पिटाई की। जहां इस बीच जब गुड्डू ने बचाने की कोशिश की तो ससुरालियों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर अटैक कर दिया। जिसके बाद वह काफी घायल हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुड्डू और उसकी पत्नी में काफी दिनों से अनबन चल रही थी और झगड़ा होता था। ऐसे में एक दिन पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया। पत्नी के मायके वाले जैसे ही घर पहुंचे तो गुड्डू से उनकी बात-बात में बहस शुरू हो गई और थोड़ी ही देर में यह बहस लड़ाई में तब्दील हो गई। मौके पर मारपीट शुरू हो गई।
इस दौरान गुड्डू की पत्नी पीछे नहीं रही और वह गुड्डू की मां की पिटाई करने लगी। इतने में जब गुड्डू अपनी मां को बचाने गया तो ससुराली उस पर टूट पड़े और इस बीच किसी ने जानबूझकर गुड्डू के प्राइवेट पार्ट पर तेजी से हमला कर दिया। जिसके बाद गुड्डू की हालत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
यह भी पढ़ें - RAW में नए चीफ की नियुक्ति; कौन हैं सीनियर IPS रवि सिन्हा, जिन्हें भारत सरकार ने दी इतनी बड़ी जिम्मेदारी