चंबा जिले में सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं का सब्र टूटा,शिक्षकों की तैनाती मांगी
- By Arun --
- Saturday, 06 May, 2023
Dam of patience broken, school students came on the streets, sought posting of teachers
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं का सब्र का बांध टूट गया। स्कूल में अध्यापकों की तैनाती की मांग को लेकर छात्र कक्षाएं छोड़ सड़कों पर उतर गए हैं। लांमू स्कूल में अध्यापकों के पद के रिक्त होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल के छात्र-छात्राएं लांमू-हिलिंग सड़क पर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं।
पूर्व सरकार ने लांमू को माध्यमिक से वरिष्ठ स्कूल का दर्जा तो दे दिया लेकिन अब तक अध्यापक नहीं भेजे। 11वीं और 12वीं की कक्षाएं एक वर्ष तक बिना अध्यापकों के ही चलती रहीं।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/two-young-soldier-of-himachal-martyred-in-encounter-with-terrorists