Dalal Committee asked former candidates the reasons for defeat

दलाल कमेटी ने पूर्व प्रत्याशियों से पूछे हार के कारण, बैठक में पहुंचे 53 में से 39 प्रत्याशी

Dalal Committee asked former candidates the reasons for defeat

Dalal Committee asked former candidates the reasons for defeat

Dalal Committee asked former candidates the reasons for defeat- चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशियों ने आज दलाल कमेटी के समक्ष पेश होकर अपनी हार के कारण बताए। दिलचस्प बात यह रही कि इस बैठक से जहां सैलजा समर्थित प्रत्याशियों ने दूरी बनाए रखी वहीं हुड्डा गुट के भी कई हारे हुए प्रत्याशी नहीं आए। बैठक में शामिल होने के लिए कुल 53 पूर्व प्रत्याशियों को बुलाया गया था लेकिन इस बैठक में केवल 39 प्रत्याशी ही पहुंचे।

पूर्व मंत्री करण दलाल की अध्यक्षता वाली इस कमेटी की बैठक शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नवनियुक्त सह प्रभारी जितेंद्र बघेल मौजूद रहे।

बैठक में चुनाव हारने वाले सभी 53 प्रत्याशियों के अलावा लोकसभा चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों को भी बुलाया गया था। बैठक में सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के समर्थक रामनिवास राड़ा और शमशेर सिंह गोगी नहीं पहुंचे। बैठक में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी हार के कारण गिनाए। कई प्रत्याशी बकायदा दस्तावेजी प्रमाण लेकर पहुंचे हुए थे। जिसे उन्होंने दलाल कमेटी के समक्ष जमा करवाया।

बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने कहा कि बैठक अच्छे तरीके से हुई है। जिसमें लगभग सभी प्रत्याशी आए हैं। ईवीएम के दुरुपयोग से लेकर चुनाव में किस तरह की अनियमतताएं रहीं, इसको लेकर बातचीत की गई। प्रत्याशियों से सबूत लिए गए हैं। कुछ सबूत हम लेंगे, जिनके पास जो आधार है, वह मुहैया करवाएगा। आठ सदस्यों वाली कमेटी अलग मीटिंग करना चाहेगी तो कर सकती है। हम इस मीटिंग की रिपोर्ट हाईकमान को देंगे।

मीटिंग के बाद कमेटी के चेयरमैन करण सिंह दलाल ने कहा कि एक-एक कर सभी नेताओं से हार के कारण पूछे गए हैं। कहां चुनाव आयोग की तरफ से चूक रही, कहां अधिकारियों ने दुरुपयोग किया, कहां सरकारी तंत्र फेल रहा। मौजूदा सांसदों से भी राय मांगी गई। सभी हमारे संपर्क में है। दलाल ने कहा कि अब रिपोर्ट हाईकमान को दी जाएगी। इसके बाद कोर्ट जाएंगे।