24 फरवरी को रिलीज हो रही है 'दाग एगो लांछन', दमदार रोल में नजर आएंगी आम्रपाली दुबे
Daag Ego Lanchan
Daag Ego Lanchan: आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) की भोजपुरी फिल्म 'दाग एगो लांछन' (Daag Ego Lanchan) की रिलीज डेट सामने आ गई है. ये 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये मूवी ऑल ओवर इंडिया रिलीज होगी. इसका प्रदर्शन देशभर के 50 से अधिक सिनेमाघरों में होगी.
लोगों को पसंद आया फिल्म का ट्रेलर / People liked the trailer of the film
यह फिल्म मुंबई के मल्टीप्लेक्स कार्निवल मूवी स्टार गोरेगांव में भी लग रही है. हाल ही में भोजपुरी फिल्म दाग एगो लांछन का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों से शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है.
रिश्तों की उलझन पर बनी है ये भोजपुरी फिल्म / This Bhojpuri film is made on the confusion of relationships
फिल्म दाग एगो लांछन समाज के ज्वलंत मुद्दे और उसके प्रभाव पर बनी एक खास फिल्म है. इस फिल्म का कॉन्सेप्ट और मेकिंग दर्शकों को ट्रेलर में पसंद आया है. चाइल्ड फर्टिलिटी और रिश्तों की उलझन को लेकर बनी इस फिल्म की कहानी आम भोजपुरी फिल्मों की कहानी से अलग और नई है. फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है और अब सबकुछ दर्शकों पर निर्भर करता है कि फिल्म उन्हें कितना पसंद आती है.
ये सितारे निभाएंगे मुख्य किरदार / These stars will play the main characters
गौरतलब है कि फिल्म 'दाग एगो लांछन' (Daag Ego Lanchan) में मुख्य भूमिका में भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey), सुपरस्टार रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) के अलावा हैंडसम ब्वॉय विक्रांत सिंह राजपूत, रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, रंभा सहनी,निशा तिवारी,बबलू पंडित सत्य प्रकाश और ज्योति कलश मुख्य भूमिका में है.
फिल्म के सह निर्माता डॉ संदीप उज्ज्वल, सुशांत उज्जवल, गीतकार ओम झा, छायांकन मनोज कुमार सिंह, पीआरओ रंजन सिन्हा और लाइन प्रोड्यसर अखिलेश राय है. इस फिल्म का निर्माण इंटर 10 टेलीविजन प्रा. लि. प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है.
यह पढ़ें:
आ रहे है Sanjay Leela Bhansali अपनी नई फिल्म लेकर, टीज़र देख लोग हुए हैरान, जाने कौन है अदाकार
शूटिंग के दौरान बेकाबू हुआ ट्रक, बाल-बाल बचे सुपरस्टार, दिल दहला देगा यह मंजर
पत्नी से चल रहे विवादों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा ?