Cyclothon's special campaign to save youth from drugs
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

Haryana : आमजन, विशेषकर युवाओं को नशे से बचाने के लिए साइक्लोथॉन की विशेष मुहिम शुरू की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने: प्रशांत पंवार

Cyclothon-is-reaching-the-m

Chief Minister Manohar Lal started a special campaign of Cyclothon to save the general public, espec

Cyclothon's special campaign to save youth from drugs : चंडीगढ़। जिला कैथल के उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि साइक्लोथॉन के माध्यम से ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश पूरे प्रदेश में पहुंच रहा है। आमजन विशेषकर युवाओं को नशे से बचाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साइक्लोथॉन की विशेष मुहिम शुरू की है, जोकि हर जिला में लोगों को जागरूक कर रही है। उपायुक्त प्रशांत पंवार, एसपी उपासना ने पुलिस लाइन परिसर से साइक्लोथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर बीजेपी नेता तुषार ढांडा, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, जिला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आदित्य भारद्वाज, प्रशासन की ओर से सीईओ अश्वनी मलिक, डीएसपी उमेद सिंह, सज्जन सिंह, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, डीएसओ सुमन मलिक, सचिव रामजी लाल व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

उपायुक्त प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के उद्देश्य पर फोकस करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश के साथ प्रदेश के नागरिकों को जागरूक कर रही साइक्लोथॉन रात्रि ठहराव उपरांत वीरवार की सुबह पूरे जोश-उत्साह के साथ आमजन को जागरूक करते हुए अपने अगले गंतव्य कुरूक्षेत्र जिला की ओर रवाना हुई। डीसी ने कहा कि नशा जीवन में कड़वाहट घोल देता है। नशा एक बड़ी सामाजिक बुराई है, जो शारीरिक और मानसिक रूप से हम सबके लिए काफी नुकसानदेह है। यह व्यक्ति, परिवार और समाज सभी पर दुष्प्रभाव डालता है। इसलिए हम सभी को नशे से नफरत करते हुए इससे दूर रहना चाहिए।

बैस्ट साइकिलिस्ट को भेंट की गई साइकिल

साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान जिला के खिलाड़ी अक्षित कुमार को पूरे रास्ते साइकिल चलाने पर जिला प्रशासन द्वारा बैस्ट साईकिलिस्ट घोषित किया गया तथा उसे ईनाम स्वरूप नई साइकिल भेंट की गई। खिलाड़ी को डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना ने शुभकामनां देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा बाकि खिलाडिय़ों को भी इसी तरह किसी भी प्रतिस्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। 

 

ये भी  पढ़ें...

शिक्षण व्यवस्था में मनोहर सरकार का एक और बड़ा कदम, प्राइमरी टीचर्स की अंतरजिला स्थानांतरण प्रक्रिया हुई पूरी

 

ये भी  पढ़ें...

घीड़ गाँव की PHC मे कार्यरत नर्स की लापरवाही एवं अभद्रता के कारण गर्भवती संतोष ने की कार्यवाही की मांग