विश्व नशा मुक्ति दिवस पर बच्चो द्वारा निकाली गई साइकिल रैली:
विश्व नशा मुक्ति दिवस पर बच्चो द्वारा निकाली गई साइकिल रैली:
संस्था द्वारा आयोजित साइकिल रैली निकाल दिया नशा मुक्त संसार का संदेश:
साइकिल रैली को महापौर सरबजीत कौर ने दिखाई हरी झंडी:
चंडीगढ़ 26 जून, 2022. विश्व नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य पर मलोया मे अपना हुनर संस्था द्वारा एक साइकल रैली का आयोजन किया गया | इसमें मुख्य अतिथि के रूप में चण्डीगढ़ की महापौर श्रीमती सरबजीत कौर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया! इस रैली मे एसएचओ मलोया पुलिसस्टेशन सतनाम सिंह भी उपस्थित बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाने पहुंचे!
रैली का उद्घाटन पूर्व सांसद सत्यपाल जैन द्वारा संभव समझा जा रहा था परंतु किसी कार्य वर्ष उन्हें दिल्ली जाना पढ़ा ! संस्था अपना हुनर की संचालिका सोनिया दुग्गल द्वारा आयोजित इस रैली के दौरान डॉ मीना चड्ढा , डॉ नवनीत कौर , बीजेपी ओबीसी के प्रधान ओपी मेहरा को समानित किया गया! इस रैली मे अराइजिंग बॉक्सिंग एकेडमी मलोया के बच्चों सहित डडू माजरा के बहुत से बच्चो ने भी भाग लिया ! एकेडमी के कोच आनंद सहित संजीव लोहट , संजय टांक , सरिता देवी जन भी उपस्थित रहे! रैली का आगमन मलोया बस स्टैंड के पास वाली पार्क से शुरू होकर ईडब्ल्यूएस फ्लैट से होते हुए मलोया बस स्टैंड पर समाप्त हुई !
इस विषय पर सोनिया ने बताया कि हमारा हुनर संस्था का मक़सद समाज सेवा तक ही सीमित नहीं है बल्कि समाज में जाकर उनकी बढ़ती समस्योयों को समझ कर उनका निवारण करना है, वहीं इस साइकिल रैली के माध्यम से हम एक संदेश देना चाहते हैं कि नशे का उपयोग करने से हम अपने आप सहित समाज और अपने घर को दिशा निर्देश कर रहें है जिसका सभी के जीवन पर बुरा प्रभाव पढ़ रहा है!
अंत में सोनिया ने उपस्थित जनों का अभार व्यक्त करते हुए सभी शहर वासियों को नमन किया और अपनी सोच को अमन में लाने का आग्रह भी किया!