साइबर ठगों ने रोहतक में बाप-बेटे के खाते से 85 हजार उड़ाए, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम
Cyber thugs blew 85 thousand from father-son account in Rohtak
रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले में एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने 70 हजार व उसके बेटे के खाते से 15 हजार रुपए निकाल लिए। व्यक्ति का कहना है कि उसने कभी किसी से अपना पॉसवर्ड व ओटीपी भी शेयर नहीं किया था। मामले में व्यक्ति ने थाना अर्बन स्टेट में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रोहतक के अर्बन स्टेट थाना क्षेत्र के रहने वाले अध्यापक सतीश तोमर ने बताया है कि उनके खाते से 70 हजार रुपए व 10 वर्षीय बेटे के खाते से 15 हजार रुपए की निकासी हो गई। फोन पर आए मैसेज से इसकी जानकारी मिली। उन्होंने मामले से बैंक को अवगत कराया।
बैंक ने आश्वासन दिया कि अगर उन्होंने किसी से अपना ओटीपी शेयर नहीं किया होगा तो उनके पैसे रिफंड हो जाएंगे, लेकिन बैंक शातिरों का पता नहीं लगा सका, न ही उनके पैसे रिफंड किए। अब बैंक अधिकारी कह रहे हैं कि उन्होंने ओटीपी नहीं, बल्कि एमपिन शेयर किया है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है, चाहे तो इसकी जांच की जा सकती है।
मामले में अध्यापक ने साइबर पुलिस को सूचित किया। साइबर पुलिस की जांच के बाद अध्यापक के बयानों पर अर्बन स्टेट थाना पुलिस में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।