भारत सरकार की चेतावनी, मोबाइल पर न करें ये 6 काम, वरना बैंक अकाउंट खाली होते नहीं लगेगी देर
Cyber Security Agency Cert-In Warned Indian Peoples
Cyber Security Agency Cert-In Warned Indian Peoples : भारत सरकार (Government of India) की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी Cert-In समय-समय पर देश के लोगों को चेतावनी जारी करती रहती है| जहां इस कड़ी में अब एक बार फिर एजेंसी (Cyber Security Agency Cert-In) ने एक बेहद अहम चेतावनी जारी की है| यह चेतावनी उन लोगों के लिए है जो एंड्रॉइड मोबाइल यूजर्स (Android Mobile Users) हैं|
दरअसल, एजेंसी ने एक ऐसे खतरनाक साइबर अटैकर की पहचान की है जो लोगों के मोबाइल से यूजरनेम और पासवर्ड चोरी कर रहा है। साथ ही कुकीज भी चोरी कर रहा है। इसका मुख्य टारगेट है किसी भी तरह से भारत के लोगों के मोबाइल के जरिए उनके बैंक अकॉउंट पर हमला बोलना और उन्हें खाली कर देना| बताया जाता है कि, यह साइबर अटैकर पहले अमेरिका, रूस और स्पेन जैसे देशों में एक्टिव था।
खुद को असली ऐप जैसा बना लेता है
बताते हैं कि, यह साइबर अटैकर बहुत ज्यादा होशियार है, यह खुद को असली ऐप की तरह बना लेता है यानि असली ऐप्स के जैसा दिखने के लिए उनके रंग-रूप में कन्वर्ट हो जाता है| साधारण शब्दों में कहें, तो यह खुद को Chrome, Amazon जैसे ऐप्स में बदल सकता है| तो आइये जानते हैं कि आपको इसके खतरे से किस तरह से बचना है| आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं?
मोबाइल पर कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले सावधान
अगर आप मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कर रहे हैं तो आप पहले बेहद सावधान हो जाएं| पहली बात आप किसी भी ऐप को हमेशा गूगल के ऑफिशियल स्टोर से ही डाउनलोड करें| अन्य जगहों से मोबाइल पर ऐप्स डाउनलोड करने से बचें| ऐप की रेटिंग और रिव्यू पर ध्यान दें।
मोबाइल को लगातार अपडेट करते रहें
एंड्राइ़ड मोबाइल यूजर्स को इस बात का खास ध्यान देना है कि वह अपने मोबाइल को लगातार अपडेट करते रहें| स्मार्टफोन कंपनियां समय-समय पर अपडेट जारी करती रहती हैं। मोबाइल अपडेट होने से उसमें मौजूद वायरस फर्जी गतिविधि का डर नहीं रहता है|
मोबाइल में नंबर्स का भी ध्यान दें
एंड्राइ़ड मोबाइल यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वह मोबाइल में नंबर्स का भी ध्यान रखें| मोबाइल में किसी ऐसे नंबर की गतिविधि न हो जो कि अनजान सा है|
बैंक से आए एसएमएस पर खासा ध्यान रखें
एंड्राइ़ड मोबाइल यूजर्स को यह भी चेतवानी है कि वह बैंक की तरफ से आने वाले मैसेज को ध्यान से चेक करते रहें| बैंक के मैसेज पर दिए जाने वाले किसी भी लिंक पर कभी क्लिक न करें| साथ ही बैंक वाला कोई मैसेज किसी के साथ साझा न करें| किसी को भी अपना ओटीटी या फिर लॉगिन आईडी भी न बतायें|
बतादें कि, बैंक मैसेज से फ्रॉड की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके अलावा बैंकिंग कस्टमर्स को एक और सलाह है कि उन्हें बैंक की हर एक संवेदनशील एक्टिविटी पर नजर रखनी चाहिए और अगर कुछ गलत महसूस होता है, तो उसे पर तुरंत एक्शन लेना चाहिए।
ईमेल URL पर दें ध्यान
अगर आपकी ईमेल पर भी कोई अनजान URL आया है तो उसपर भी क्लिक करने से पहले ध्यान दें। ऐसे ही क्लिक न कर दें|
यूआरएल पर हमेशा दें ध्यान
आपने अक्सर ध्यान दिया होगा कि आपके सामने कई बार ऐसे bit.ly, tinyurl यूआरएल आते होंगे| ये किसी भी वेबसाइट के शार्टनर यूआरएल होते हैं| लेकिन ऐसे यूआरएल से कई बार ठगी हो जाती है| इसलिए आपको छोटे दिखने वाले यूआरएल पर क्लिक करने से पहले उसे अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए| हमेशा उन URL पर क्लिक करें जो वेबसाइट डोमेन को साफ तौर से डिस्पले करती हैं।