Cyber Park development: हरियाणा में बनेंगे साइबर पार्क व साइबर सिटी
Cyber Park development: हरियाणा में बनेंगे साइबर पार्क व साइबर सिटी
प्रदेश सरकार आज लगाएगी पॉलिसी पर मोहर
औद्योगिक कालोनियां बसाने की नीति में होगा संशोधन
चंडीगढ़। Cyber Park development: हरियाणा के शहरों में अब साइबर पार्क व साइबर सिटी बनेंगे। प्रदेश सरकार इस संबंध में नई पॉलिसी लाने जा रही है। शुक्रवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में यह प्रस्ताव रखा जा रहा है। आज होने वाली बैठक में ज्यादातर मुद्दे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से संबंधित होंगे।
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह द्वारा बैठक में इस संबंधी एक प्रस्तुति दी जाएगी। सरकार द्वारा प्रदेश के मैट्रो शहरों में साइबर पार्क व साइबर सिटी की स्थापना को लेकर योजना बनाई गई है। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा साइबर पार्कों की स्थापना की जाएगी। शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस बारे में चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा।
बैठक में हरियाणा एंटरप्राइजिज प्रमोशन पॉलिसी में संशोधन का मुद्दा भी उठेगा। जिसके तहत इंडस्ट्रीयल तथा एग्रीकल्चर जोन में इंडस्ट्रीयल कालोनियों की स्थापना के लिए लाइसेंस देने के मुद्दे पर चर्चा होगी। प्रदेश सरकार प्राइवेट बिल्डरों को यह लाइसेंस देने की नीति पर मोहर लगाएगी। इसके अलावा दीन दयाल जन आवास योजनाओं की शर्तों में भी बदलाव किया जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक में इसके अलावा अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।