Panchkula : साइबर अपराध और नशा खोरी गंभीर समस्याएं: डीसीपी
- By Habib --
- Thursday, 15 Dec, 2022
Cyber crime and drug addiction are serious problems
पेंडिंग केसों का निपटारा करने के प्रयास तेज, कहा सीमाओं की निगरानी पर रहेगा फोकस
अर्थ प्रकाश/आदित्य शर्मा
पंचकूला। Cyber crime जिला पुलिस विभाग में कार्यभार संभालने के बाद डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह DCP Sumer Pratap Singh ने आज साइबर अपराधों Cyber Crimes और नशाखोरी की समस्याओं से निपटने के संबंध में थाना प्रभारियों व अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए रणनीति बनाई। उन्होंने कहा कि जिले की सीमाओं को 24 घंटे सील कर नशा तस्करी पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाएगी। नारकोटिक्स कंट्रोल सैल तस्करों को दबोचने के लिए सीमाओं पर कड़ी निगरानी रख रही है।
उन्होंने कहा कि पुलिस सीमावर्ती इलाकों में सर्च कर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अपराधियों पर नकेल कसेगा। वहीं ऐसे अपराधियों पर नजर रखी जाएगी जो जेल से छूट कर अक्सर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होते हैं। डीसीपी DCP ने कहा कि साइबर अपराधी Cyber Crimes दूर राज्यों में बैठ कर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। ग्रामीण इलाकों के अलावा अपराधी शहरी लोगों को भी धोखा देने में माहिर हैं।
ऐसे मामलों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस साइबर अपराधों Cyber Crimes की जांच तेज करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में साइबर थाना खोला गया है जहां साइबर अपराधों Cyber Crimes के मामलों की जांच तेज की जाएगी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए व्यस्त मार्गों पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
नाइट क्लबों पर कड़ी नजर
DCP डीसीपी ने कहा कि शहर में जो नाइट क्लब प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्लबों के निर्धारित समय के बाद भी देररात तक खुला रखने बारे कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं संचालकों को जारी हिदायतों के बारे में पुलिस चौकस police alert रहेगी।
पेंडिंग मामलों का निपटारा
जिले के विभिन्न थानों में पेंडिंग पड़े मामलों Pending Cases की जांच कर कार्रवाई करने के संबंध में डीसीपी DCP ने अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वे चाहते हैं कि लंबित मामलों की कार्रवाई जल्द शुरू की जाए ताकि लोगों को समय पर न्याय मिल सके।
इस संबंध में वे अधिकारियों के साथ बैठक कर मामलों का शीघ्र निपटारा करने के प्रयास करेंगे। इस उद्देश्य के साथ वे थानों व चौकियों से फीडबैक feedback ले रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार को चार्ज संभालने के बाद डीसीपी DCP ने सेक्टर 5 का औचक निरीक्षण किया और वहां पेंडिंग मामलों Pending Cases के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: