Customers are being made aware in ATMs and banks to exercise their franchise in Haryana

हरियाणा में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए एटीएम व बैंकों में ग्राहकों को किया जा रहा जागरूक

Anurag-Aggarawal

Customers are being made aware in ATMs and banks to exercise their franchise in Haryana

Customers are being made aware in ATMs and banks to exercise their franchise in Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कहा कि राज्य में 25 मई, 2024 को होने वाले लोकसभा आम चुनावों के मतदान में नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग अनूठी पहल शुरू की हुई है। इस बार एटीएम व लिफ्टों में विशेष स्टीकर लगाए गए है, ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान करने के प्रति जागरूक हो। इसके अलावा, विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों के साथ स्कूल के मतदान केंद्र में आकर सेल्फी लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हर पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे, इसके लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनावों में राज्य में लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ था, जोकि राष्ट्रीय औसत से अधिक था। इस बार हमारा लक्ष्य है कि राज्य में कम से कम 75 प्रतिशत मतदान हो।

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु भारतीय डाक विभाग व  इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ समझौता ज्ञापन किया है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को संदेश देना है कि लोकतंत्र में जनता की भागीदारी अहम है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 62 बैंकों की लगभग 5600 से अधिक शाखाओं का बड़ा नेटवर्क है। हर वर्ष बैंक अपने खाताधारकों की केवाईसी करता है उसी तर्ज पर मतदाता भी अपने उम्मीदवार का स्वयं केवाईसी करें। इसके लिए आयोग ने नो योर केंडिडेट मोबाइल एंप तैयार किया है। बैंकों के सहयोग से एटीएम व शाखाओं में पोस्टर व स्टीकर इत्यादि के माध्यम से बैंकों में आने वाले नागरिकों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार का थीम चुनाव का पर्व-देश का गर्व है, इसलिए नागरिकों के मताधिकार के प्रयोग के बिना यह पर्व अधूरा है। जनता को हर पाँच वर्ष बाद यह अवसर मिलता है, इसलिए इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हरियाणा में इस बार 1 करोड़ 99 लाख 95 हजार से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि प्रत्येक मतदाता बिना प्रलोभन व भय के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। राज्य में 19810 मतदान केंद्र हैं।

 

ये भी पढ़ें .....

हरियाणा में भव्य बिश्नोई को BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी; युवा मोर्चा का प्रदेश प्रभारी बनाया, कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी दूर करने की कोशिश

 

 

ये भी पढ़ें .....

टिकट आबंटन में कैसे जमा सांघी आलै साब का चुनावी सांग, देरी से आई कांग्रेस की सूची में पीछे कैसे रह गए दिग्गज