चोरी की वारदातो को निशाना बनाने वाले शातिर चोर एरिया में सक्रिय, लगातार चोरियों की हो रही बढ़ोतरी
Cunning thieves who target thefts
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Cunning thieves who target thefts: थाना 39 क्षेत्र एरिया के अंतर्गत चोरी की वारदातो को अपना निशाना बनाने वाले शातिर चोर एरिया में पूरी तरह से सक्रिय है।और पुलिस की पकड़ से बाहर है। चोरों ने एरिया में दो अलग अलग जगहों पर अपना निशाना बनाते हुए एक घर से और एक कम्युनिटी सेंटर के पास से नकदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस नबर एक
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रिटायर्ड मेजर जनरल ने पुलिस को बताया कि वह नोएडा यूपी का रहने वाला है। बीते दिन उसका सैक्टर 37 स्थित कम्युनिटी सेंटर के पास से पर्स गायब हो गया। पर्स में 7 से 8 हजार रुपए कैश,दो सोने की चूड़ियां, दो गोल्ड रिंग, एक आईफोन,और आधार कार्ड था। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केस नंबर दो।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सैक्टर 41 निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है।और उसकी पत्नी सरकारी जॉब करती है। शुक्रवार को शिक़ायत कर्ता और उसकी पत्नी डीएमसी गए हुए थे। जब वह अगले दिन सुबह अपने घर आए तो शिकायतकर्ता डीएमसी चला गया।और उसकी पत्नी सैक्टर 41 स्थित स्कूल जॉब के लिए चली गई। स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी दोपहर करीब 2 बजकर 40 मिनट पर घर आई तो देखा कि घर का दरवाजे पर लगा लॉक टूटा हुआ है। दरवाजा खुला हुआ है। और बेड रूम में रखी अलमीरा का लॉक टूटा हुआ है। दो लाख रुपए कैश और गोल्ड के गहने जिसमें गोल्ड बैंगल्स, रिंग्स,चैन और इयररिंग गायब थी। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खगाल रही है।