CUET-UG 2023 का रिजल्ट जारी; 34 दिनों तक चली परीक्षा, 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए
CUET-UG Result 2023 Declared How To Check
CUET-UG Result 2023 Declared: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूजीसी चेयरमैन ने रिजल्ट जारी होने की जानकारी दी है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाते ही होमपेज पर अभ्यर्थियों को रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा।
14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए
यूजीसी चेयरमैन ने बताया कि, एनटीए ने 21 मई से 5 जुलाई तक 34 दिनों में और 9 चरणों में सीयूईटी यूजी-2023 की परीक्षा आयोजित की। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG)-2023 में बैठने के लिए 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए। यूजीसी चेयरमैन ने यह भी जानकारी दी कि, सीयूईटी यूजी 2023 के लिए 2305 प्रश्न पत्र और 148520 प्रश्न तैयार करने में 2200 विषय विशेषज्ञ और 800 अनुवादक शामिल थे। यूजीसी चेयरमैन ने बताया कि, अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, इतिहास और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों में 1000 से अधिक छात्रों को 100 प्रतिशत अंक मिले हैं।