CU work will start soon in Dharamshala, Kishan Kapoor said, Ministry of Environment has approved the construction

धर्मशाला में जल्द शुरू होगा सीयू का काम, किशन कपूर बोले, पर्यावरण मंत्रालय ने निर्माण को दी मंजूरी

CU work will start soon in Dharamshala, Kishan Kapoor said, Ministry of Environment has approved the construction

CU work will start soon in Dharamshala, Kishan Kapoor said, Ministry of Environment has approved the

धर्मशाला:भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति द्वारा धर्मशाला के जदरांगल में केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के उतरीय परिसर के प्रथम चरण के निर्माण हेतु 57.10 हेक्टेयर वन-भूमि के प्रयोग की अनुमति प्रदान की है। इससे धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के निर्माण की राह प्रशस्त होगी। कांगड़ा-चंबा के लोकसभा सदस्य किशन कपूर ने एक दशक से लंबित इस मामले पर पर्यावरण मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय पर प्रसन्नता जताते हुए आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। श्री कपूर ने कहा कि पिछले संसद सत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण का मामला उन्होंने संसद में प्रश्नकाल के दौरान उठाया था। इसके अतिरिक्त वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से भी इस संबंध में मिले थे।

उन्हें प्रसन्नता है कि उनके प्रयासों ने रंग लाया है और अब धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थायी तौर पर स्थापित होने जा रहा है। पर्यावरण मंत्रालय द्वारा गहन विचार-विमर्श के पश्चात नए प्रस्ताव के तहत 57.10 हेक्टेयर वन भूमि के प्रयोग की अनुमति दी है। इस प्रस्ताव में वन-वृक्षों का कटान भी कम होगा और हरित क्षेत्र को बनाए रखने का भी सुझाव दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही धर्मशाला के जदरांगल में भी निर्माण कार्य शुरू करवाकर क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय में जो विषय अभी तक शुरू नहीं हो पाए हैं, अब छात्रों की सुविधा के लिए उन विषयों को भी शुरू करवाया जाएगा।