सीएस शेट्टी होंगे SBI के चेयरमैन, दिनेश कुमार खारा की लेंगे जगह
Dinesh Kumar Khara
Dinesh Kumar Khara: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को उनका नया चेयरमैन मिल गया है. सरकार ने मंगलवार को चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी (Challa Sreenivasulu Setty) को दिनेश खारा (Dinesh Khara) का उत्तराधिकारी चुन लिया है. उनका कार्यकाल 28 अगस्त से तीन साल के लिए होगा. दिनेश खारा का कार्यकाल 28 अगस्त को ही खत्म हो रहा है.
अश्विनी तिवारी और विनय तोनसे के नाम पर भी हुआ विचार
रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार की संस्था सर्विसेज इंस्टीटूशन ब्यूरो (FSIB) ने सीएस शेट्टी के नाम पर 30 जून को मुहर लगा दी थी. सरकार ने एसबीआई चेयरमैन के पद पर अश्विनी तिवारी (Ashwini Tiwari) और विनय तोनसे (Vinay Tonse) के नाम पर भी विचार किया गया था. हालांकि, सरकार ने सीएस शेट्टी को इस जिम्मेदारी के लिए चुना है. वह फिलहाल एसबीआई के एमडी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अश्विनी तिवारी और विनय तोनसे भी एमडी पद पर ही तैनात हैं. इन दोनों को भी चेयरमैन पद के इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.
35 साल से एसबीआई में हैं शेट्टी, 2020 में बने एमडी
एफएसआईबी ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि अनुभवों और विशेषज्ञता के आधार पर ब्यूरो ने सीएस शेट्टी को स्टेट बैंक के चेयरमैन के पद पर नियुक्त करने की अनुशंसा की है. सीएस शेट्टी लगभग 35 साल से एसबीआई के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने इंटरनेशनल बैंकिंग, ग्लोबल मार्केट्स और टेक्नोलॉजी हेड की जिम्मेदारियां उठाई हैं. उन्हें जनवरी, 2020 में एसबीआई का एमडी बनाया गया था. उन्होंने एग्रीकल्चर में बीएससी की है. साथ ही वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (Indian Institute of Bankers) से सर्टिफाइड एसोसिएट हैं.
राणा आशुतोष कुमार सिंह बने एसबीआई के एमडी
इसके अलावा कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने राणा आशुतोष कुमार सिंह (Rana Ashutosh Kumar Singh) को एसबीआई का नया एमडी बनाया गया है. वह अभी एसबीआई के डिप्टी एमडी हैं. सरकार ने बताया कि उनका कार्यकाल 30 जून, 2027 तक रहेगा.